श्रेयस अय्यर की वापसी पर शतकवीर गायकवाड़ का क्या होगा ? अश्विन ने कहा - उसके आने पर भी...

श्रेयस अय्यर की वापसी पर शतकवीर गायकवाड़ का क्या होगा ? अश्विन ने कहा - उसके आने पर भी...
ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

भारत–साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर

ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ 1-1 की बराबरी पर आ गई है. रायपुर के मैदान में भारत के लिए नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने आए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया. इस पारी के बाद गायकवाड़ ने वनडे टीम में अपनी जगह मजबूत करने का दावा पेश कर दिया. श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने से गायकवाड़ को मौका मिला था, लेकिन अब अश्विन ने बताया कि अय्यर की वापसी के बाद भी गायकवाड़ टीम में कैसे बने रह सकते हैं.

मेरे ख्याल से अगर श्रेयस अय्यर आते हैं, तब भी गायकवाड़ को जगह दी जा सकती है. मुझे पूरी तरह पता नहीं कि कैसे, लेकिन इसके लिए कई विकल्प दिमाग में आते हैं. क्या आप गायकवाड़ को नंबर चार से ऊपर भेज सकते हैं? इसका पक्का आइडिया नहीं है, लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है और लंबे समय तक खेलने का हकदार है.

श्रेयस अय्यर की चोट और गायकवाड़ का मौका

श्रेयस अय्यर वनडे टीम इंडिया के उपकप्तान हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कैच लेने के दौरान वह चोटिल हो गए थे. तभी से वह टीम से बाहर हैं और अभी तक वापसी नहीं कर सके हैं. अय्यर की गैरमौजूदगी में दो साल बाद ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे टीम में मौका मिला, और उन्होंने शतक लगाकर अपनी काबिलियत साबित कर दी.

गायकवाड़ ने कितने रन की पारी खेली ?

ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी बार 2023 में वनडे क्रिकेट खेला था. दो साल बाहर रहने के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज़ में मौका मिला. पहले वनडे में वे कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन दूसरे वनडे में जब टीम इंडिया 62 रन पर दो विकेट खो चुकी थी, तब उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रन की बड़ी साझेदारी की. गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 105 रन की शानदार पारी खेली. हालांकि उनकी इस बेहतरीन पारी के बावजूद भारत को दूसरा वनडे चार विकेट से हारना पड़ा.

ये भी पढ़ें :-