कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया. हार के बाद टीम इंडिया को पिच को लेकर काफी फजीहत झेलनी पड़ी. वहीं गौतम गंभीर पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई लोग यहां तक कह रहे हैं कि भारत ने अपने हिसाब से पिच तैयार कराई लेकिन टीम खुद को जाल में ही फंस गई. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर से जब पिच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, यहां बैटर्स की स्किल पर सवाल नहीं उठाया जा सकता बल्कि वो दबाव नहीं झेल पाए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मिली थी हार
बता दें कि, पिछले साल भी भारत के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था तब न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी. टीम को इस दौरान सीरीज में 0-3 से हार मिली थी. न्यूजीलैंड ने पहली बार इतिहास बनाया था और भारत में सीरीज जीती थी. हैडिन ने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा नहीं होता था. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर 6 साल तक राज किया.
गंभीर पर उठे सवाल
हैडिन ने कहा कि, जब विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी तब वो लंबी बैटिंग करते थे और बड़ा स्कोर बनाते थे. इसके बाद मौके बनते थे और फिर स्पिनर्स कमाल करते थे. मैंने सुना की गौतम गंभीर आए और उन्होंने कहा कि, हम जिस पिच पर खेल रहे हैं, उससे खुश हैं. इसी के चलते भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार मिली थी.
हैडिन ने आगे कहा कि, अब गंभीर के कार्यकाल में दूसरी बार ऐसा हुआ है. उन्होंने बताया कि, जब विकेट टर्निंग वाले नहीं होते थे तब वो बेस्ट क्रिकेट खेलते थे. टीम इंडिया के पास वर्ल्ड क्लास बैटर्स हैं. लेकिन वो सही मौके गंवा रहे हैं. भारत तब बेस्ट क्रिकेट खेलता है जब वो बड़ा स्कोर बनाता है. टीम इंडिया के स्पिनर्स कमाल कर रहे हैं लेकिन बैटर्स उसी पिच पर स्पिन नहीं खेल पा रहे हैं. बता दें कि भारत को अब अपना दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में 22 नवंबर को खेलना है.

