कौन हैं सेनुरन मुथुसामी? जिनके पूर्वज भारत से गए थे अफ्रीका, डेब्यू में किया था विराट कोहली का शिकार, अब शतक ठोक मचाया कोहराम

कौन हैं सेनुरन मुथुसामी? जिनके पूर्वज भारत से गए थे अफ्रीका, डेब्यू में किया था विराट कोहली का शिकार, अब शतक ठोक मचाया कोहराम
शतक के बाद सेनुरन मुथुसामी

Story Highlights:

सेनुरन मुथुसामी ने शतक ठोक दिया है

सेनुरन की बदौलत अफ्रीकी टीम ने 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने रविवार को भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में कमाल कर दिया और फॉर्मेट में करियर का पहला शतक ठोका. सेनुरन ने 8वें टेस्ट में ये कमाल किया और 192 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इससे पहले उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 89 का था जो उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.

बता दें कि वैसे तो मुथुसामी डरबन में पैदा हुए हैं लेकिन उनके परिवार का भारत से खास कनेक्शन है. उनके पिता तमिलनाडु के नागापट्टिनम के रहने वाले हैं.

लगातार कर रहे हैं कमाल

बता दें कि मुथुसामी ने साल 2025 में टी20 और वनडे में डेब्यू किया था. सेनुरन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उस साइकिल में इस खिलाड़ी को एक भी मैच नहीं मिला था. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने गेंद से 10 विकेट हॉल और बल्ले से 89 रन ठोक सभी को प्रभावित किया. लेकिन कोलकाता टेस्ट में उनका नाम नहीं था. मुथुसामी ने हार नहीं मानी और गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों को बैकफुट पर ढकेल अफ्रीकी टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया है.

मुथुसामी ने अफ्रीकी टीम को किया आगे

मुथुसामी अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वो नंबर 7 पर खेलने के लिए आए और फिर उन्होंने टोनी डी जोर्जी, काइल वेरेन और मार्को यानसन के साथ अहम साझेदारी कर भारत को पूरी तरह पीछे कर दिया. गुवाहाटी के मैदान पर शतक ठोकने के बाद इस खिलाड़ी ने अब इतिहास रच दिया है. वो अब इस वेन्यू पर टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. वहीं भारत के खिलाफ वो नंबर 7 या उससे निचले क्रम वाले बैटर के तौर पर टेस्ट में शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे बैटर बन गए हैं. वो क्विंटन डी कॉक और लांस क्लूजनर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.