तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल में नहीं खेले. वे निजी वजह से धर्मशाला में खेले गए मुकाबले से बाहर रहे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई ने उनके नहीं खेलने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी. बस इतना ही बताया था कि निजी कारणों के चलते वे नहीं खेल रहे. अब जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने के बारे में जानकारी सामने आई है. पता चला है कि उनके परिवार का एक सदस्य अस्पताल में भर्ती है. इस वजह से बुमराह को टीम इंडिया को छोड़कर घर जाना पड़ा.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय पेसर का बहुत करीबी अस्पताल में है. इसके चलते उन्हें घर जाने का मजबूर होना पड़ा. अभी यह साफ नहीं हो पाया कि कौन बीमार है और बुमराह कब तक वापस आ सकेंगे.
बुमराह क्या आखिरी दो टी20 खेलेंगे
भारत को अभी साउथ अफ्रीका के साथ दो टी20 मुकाबले खेलने हैं. ये 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होने हैं. अभी तय नहीं है कि बुमराह इनमें खेलेंगे. पीटीआई के अनुसार, अगर सब कुछ सही रहा तो वह चौथे या पांचवें टी20 मैच के लिए वापस आ सकते हैं. लेकिन पहली प्राथमिकता परिवार के सदस्य की रिकवरी है. समझा जाता है कि अगर भारत लखनऊ में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लेता है तब शायद बुमराह आगे नहीं खेले.
बुमराह का साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन
बुमराह ने साउथ अफ्रीका के सामने दो टी20 मुकाबले खेले थे. इनमें उन्हें दो विकेट मिले थे. ये दोनों विकेट उन्होंने कटक में खेले गए पहले मुकाबले में मिले थे. न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे मुकाबले में उनकी काफी पिटाई हुई थी. चार ओवर में 45 रन लुटाए थे.

