WTC Points Table Updated : भारत को सीरीज हार से बड़ा नुकसान, इन चार टीमों से पिछड़ी टीम इंडिया, जानें अंकतालिका का हाल

WTC Points Table Updated : भारत को सीरीज हार से बड़ा नुकसान, इन चार टीमों से पिछड़ी टीम इंडिया, जानें अंकतालिका का हाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आउट होने के बाद पवेलियन जाते केएल राहुल

Story Highlights:

WTC Points Table Updated : टीम इंडिया को गुवाहटी से हार से बड़ा नुकसान

WTC Points Table Updated : साउथ अफ्रीका ने किया 2-0 से क्लीन स्वीप

टीम इंडिया को क्या नुकसान हुआ ?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया चौथे स्थान पर 54.17 जीत प्रतिशत के साथ काबिज थी. जबकि पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर थी. अब साउथ अफ्रीका ने भारत को जब गुवाहाटी टेस्ट में हराकर 2-0 से सीरीज जीती तो टीम इंडिया को तगड़ा नुकसान हुआ और वो पाकिस्तान से भी एक पायदान नीचे खिसक गई. टीम इंडिया के नाम अब नौ मैचों में चार जीत, चार हार और एक ड्रॉ से 48.15 जीत प्रतिशत हो चुके हैं और वो चौथे से खिसककर पांचवें स्थान पर आ गई है. जबकि पाकिस्तान 50 जीत प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर है.

साउथ अफ्रीका किस स्थान पर है ?

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पिछली बार खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीका का शानदार सफर जारी है. पाकिस्तान से सीरीज 1-1 से ड्रॉ करने के बाद टीम इंडिया को उसके घर में 2-0 से हराया. इसके चलते साउथ अफ्रीकी टीम अब चार मैचों में तीन जीत और एक हार से 75 जीत प्रतिशत लेकर दूसरे स्थान पर काबिज है. जबकि 100 जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर चल रही है.

डब्ल्यूटीसी 2025–27 अंकतालिका

स्थान टीम खेले जीते हारे ड्रॉ अंक कटे  अंक प्रतिशत (PCT)
1 ऑस्ट्रेलिया 4 4 0 0 0 48 100.00
2 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 0 36 75.00
3 श्रीलंका 2 1 0 1 0 16 66.67
4 पाकिस्तान 2 1 1 0 0 12 50.00
5 भारत 9 4 4 1 0 52 48.15
6 इंग्लैंड 6 2 3 1 2 26 36.11
7 बांग्लादेश 2 0 1 1 0 4 16.67
8 वेस्ट इंडीज 5 0 5 0 0 0 0.00
9 न्यूजीलैंड 0 0 0 0 0 0 0.00

ये भी पढ़ें :-