नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (South Africa) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच चल रही टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच में न्यूजीलैंड का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम साउथ अफ्रीका को पारी और 276 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. कीवी टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया. क्रिकेट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किसी भी टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जोहानिसबर्ग में पारी और 360 रनों के रनों से हराया था. इस शानदार जीत से न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 के पॉइंट टेबल में भी फायदा हुआ है. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीत के 18 साल के इंतजार को खत्म किया.
न्यूजीलैंड का धमाल
टिम साउथी ने 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां हेगले ओवल में दूसरी पारी में सिर्फ 32 ओवर में 111 रन पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 34 रन से की थी. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 95 रन ही बना पाई थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोल्स के 105 और टॉम ब्लंडेल के 96 रन की बदौलत 482 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. तेज गेंदबाज मैट हेनरी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 23 रन देकर सात विकेट चटकाने के अलावा दूसरी पारी में भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए. न्यूजीलैंड की एकमात्र पारी में उन्होंने 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए. दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दो बल्लेबाज तेंबा बावुमा (41) और विकेटकीपर काइल वेरिने (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.
शनिवार को मिली जीत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 45 टेस्ट में न्यूजीलैंड की सिर्फ पांचवीं जीत है. साउथी ने टेस्ट क्रिकेट में 14वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने इस दौरान न्यूजीलैंड में 200 टेस्ट विकेट के आंकड़े को भी पार किया और रिचर्ड हैडली को पछाड़कर न्यूजीलैंड में टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने.
निराश दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर प्रदर्शन में गिरावट को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कर सके क्योंकि पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीरीज जीती थी. एल्गर ने कहा कि, "यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने सिर पर लेने की कोशिश कर रहा हूं," "लेकिन मुझे लगता है कि पिछले दो और कुछ दिनों के दौरान हमारी स्पीड में कमी आई थी. "हम न्यूजीलैंड की टॉप टीम के सामने बेबस दिखे. "कप्तान होने के नाते यह बेहद निराशाजनक है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत को अपने स्थिति सुधारने का है अच्छा मौका
भारत की बात करें तो भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ऐसे में आईसीसी डब्लूटीसी के पॉइंट टेबल में अपने स्थिति सुधारने का भारत के लिए यह अच्छा मौका होगा.