NZ vs SA : डि ग्रैंडहोम के शतक के बावजूद बैकफुट पर न्यूजीलैंड, 211 रन आगे साउथ अफ्रीका

NZ vs SA :  डि ग्रैंडहोम के शतक के बावजूद बैकफुट पर न्यूजीलैंड, 211 रन आगे साउथ अफ्रीका

क्राइस्टचर्च। कॉलिन डि ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) के नाबाद 120 रन के बावजूद साउथ अफ्रीका (South Africa) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 71 रन की बढ़त लेने के बाद रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) की कुल बढ़त अब 211 रन की हो गई है. स्टंप्स के समय काइल वैरेन 22 और वियान मुलडर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. दोनों ने छठे विकेट के लिए अब तक 26 रन की साझेदारी कर ली है.

महराज ने तोड़ी 133 रनों की साझेदारी

न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 157 रन से की और कल के नाबाद बल्लेबाज डेरिल मिशेल और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने दिन के शुरुआती 18 ओवर तक साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा. केशव महाराज (एक विकेट) ने मिशेल को एलबीडबल्यू कर उनकी और डि ग्रैंडहोम की छठे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी को तोड़ा. मिशेल ने 134 गेंद में आठ चौके की मदद से 60 रन बनाए. डि ग्रैंडहोम को हालांकि 90 के आंकड़े से सौ रन तक पहुंचने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा  लेकिन उन्होंने पारी के 72वें ओवर में महाराज के खिलाफ तीन रन दौड़कर टेस्ट में अपना दूसरा शतक पूरा किया.

38 रन के अंदर साउथ अफ्रीका का टॉप आर्डर हुआ धड़ाम
न्यूजीलैंड ने इसके बाद 38 रन के अंदर साउथ के तीन बल्लेबाजों सारेल इरविन (8 रन), कप्तान डीन एल्गर (13 रन) और एडेन मार्कराम (14 रन) को पवेलियन भेज मैच में वापसी की लेकिन रासी वैन डेर दुसें (45 रन) ने टेम्बा बावुमा (23 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी कर टीम के स्कार को 100 रन के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड के लिए टीम साउदी और नील वेगनर ने दो-दो जबकि मैट हेनरी ने एक विकेट लिया.