क्राइस्टचर्च. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई और मेजबान टीम ने क्राइस्टचर्च (Christchurch) में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले ही दिन शिकंजा कस दिया है. न्यूजीलैंड के 6 फीट 2 इंच के तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने पहली पारी में सात विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी टीम को सिर्फ 95 रनों पर समेटने में टीम की सबसे ज्यादा मदद की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं और साउथ अफ्रीका पर उसकी बढ़त 21 रन की हो गई है. क्रीज पर हेनरी निकल्स 37 रन बनाकर टिके हैं जबकि 2 रन बनाकर नील वैगनर उनका साथ दे रहे हैं.
बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे हेनरी
केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम ने उनके फैसले को बिल्कुल सही साबित भी किया. न्यूजीलैंड के गेंदबाज शुरुआत से ही साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज पर हावी हो गए और किसी को भी ज्यादा देर क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया. यही वजह रही कि मेहमान टीम के लिए सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके. इनमें जुबैर हमजा ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए जबकि काइल वेरेन्ने ने 18 रन बनाए. कप्तान डीन एल्गर 1 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में मैट हेनरी ने एल्गर, ऐडन मार्करम, रासी वान डेर दुसैं, जुबैर हमजा, काइल वेरेन्ने, कगिसो रबाडा और ग्लेटन स्टरमैन को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा नील वैगनर, टिम साउदी और काइल जैमीसन के खाते में भी एक-एक विकेट आया.
न्यूजीलैंड ने पहले ही दिन ली 21 रन की बढ़त
न्यूजीलैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा योगदान हेनरी निकल्स का रहा जो 54 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं डेवोन कोन्वे ने 76 गेंदों पर तीन चौकों से सजी पारी में 36 रन बनाए. टीम के आउट होने वाले बल्लेबाजों में कप्तान टॉम लाथम, विल यंग और कोन्वे रहे. लाथम ने 61 गेंदों पर 15 रनों की धीमी पारी खेली तो विल यंग ने आउट होने से पहले 32 गेंदों पर आठ रन बनाए. टॉम लाथम को डुआने ओलिवर ने बोल्ड किया तो विल यंग को मार्को यानसिन ने विकेटकीपर वेरेन्ने के हाथों कैच कराया. वहीं डेवोन कोन्वे को ओलिवर ने बोल्ड आउट किया. न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन 21 रन की बढ़त हासिल कर ली है और माना जा रहा है कि मुकाबला तीन दिन में खत्म हो सकता है.