क्राइस्टचर्च. डीन एल्गर (Dean Elgar) की अगुआई में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (South AFrica vs New Zealand) के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Second Test) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म की. साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 198 रन से मात दी. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 364 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 293 रनों पर सिमट गई. इसके बाद मेहमान टीम ने दूसरी पारी 9 विकेट खोकर 354 रनों पर खत्म की. इसके बाद न्यूजीलैंड को 426 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 227 रनों पर ढेर हो गई और 198 रन के भारी भरकम अंतर से ये मैच गंवा दिया. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को सिर्फ ढाई दिन में पारी और 276 रन के बड़े अंतर से हराया था.
डेवोन कोन्वे और टॉम ब्लंडेल की कोशिश नहीं टाल सकी हार
क्राइस्टचर्च में खेले गए इस दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन साउथ अफ्रीका को छह विकेट की जरूरत थी जिन्हें हासिल करने में उसे ज्यादा परेशानी नहीं हुई. चौथे दिन स्टंप्स तक 426 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 94 रन बनाए थे. पांचवें दिन डेवोन कोन्वे ने 60 तो टॉम ब्लंडेल ने 1 रन से अपनी पारी शुरू की और पांचवें विकेट के लिए 85 रन जोड़े. इसी स्कोर पर कोन्वे 92 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 269 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए. उनके बाद ब्लंडेल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ कुछ साझेदारियां की लेकिन टीम की हार टालने के लिए ये काफी नहीं थी. ब्लंडेल ने 109 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 44 रन बनाए. वहीं कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 18, काइल जैमीसन ने 12, टिम साउदी ने 17 और नील वैगनर ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, मार्को यानसिन और केशव महाराज ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. एक विकेट लुथो सिपाम्ला को मिला.
पूरे पांचों दिन मैच में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा रहा
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 364 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज सारेल एरवी ने शतक जड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड को 293 रन पर आउट करके पहली पारी में 71 रन की बढ़त बना ली. कगिसो रबाडा ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए. क्विंटोन डिकॉक के अचानक संन्यास लेने के बाद विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी कर रहे काइल वेरेने ने भी शतक जड़ा जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 354 रन पर घोषित करके 425 रन की बढत ले ली. चौथे दिन न्यूजीलैंड ने पहले तीन विकेट 25 रन पर गंवा दिए जिससे मैच में वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया. रबाडा ने टॉम लाथम और विल यंग को पहले तीन ओवर में पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड ने आखिरी दिन चार विकेट पर 94 रन से आगे खेलना शुरू किया था.