नई दिल्ली। न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर गई साउथ अफ्रीका (South Africa) की पहले टेस्ट मैच में हालत काफी खराब है. जिसके चलते न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जीत के दरवाजे पर खड़ी है. क्राइस्टचर्च (Christchurch) के मैदान में साउथ अफ्रीका (South Africa) की पहली पारी 95 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) ने हेनरी निकोल्स के आठवें टेस्ट शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 387 रन की बढत बना ली जबकि दूसरी पारी में भी मेहमान टीम ने तीन विकेट 34 रन पर गंवा दिए. जिसके चलते अब न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम जीत से 7 विकेट दूर है जबकि साउथ अफ्रीका (South Africa) अभी पहली पारी के आधार पर दूसरी पारी में 353 रन पीछे है.
न्यूजीलैंड ने बनाए 482 रन
पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन निकोल्स के 105 रन, विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के 96 रन, कोलिन डे ग्रांडहोमे के 45 और साउथ अफ्रीका मूल के नील वेगनेर के 49 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 482 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में 95 रन पर आउट हो गई थी. पहले दिन 23 रन देकर सात विकेट लेने वाले मैट हेनरी ने 11वें नंबर पर 58 रन की पारी खेली. हेनरी और ब्लंडेल ने आखिरी विकेट के लिए 96 रन जोड़े.
9 ओवर में ही सिमट गया साउथ अफ्रीका का टॉप आर्डर
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले नौ ओवर साउथ अफ्रीका पर भारी पड़े. दूसरी पारी की दूसरी ही गेंद पर उसने सारेल एरवी का विकेट गंवा दिया. कप्तान डीन एल्गर खाता खोले बिना आउट हो गए जबकि एडेन मार्कराम दो रन ही बना सके. साउथ अफ्रीका का स्कोर चार रन पर तीन विकेट था और उसका टॉप आर्डर धड़ाम हो चुका था. जिसके बाद टेम्बा बावुमा (22 रन) और रासी वैन डर दुसें (9 रन) ने पारी को संभाला.