NZ vs SA: न्यूजीलैंड की जीत से WTC रैंकिंग में बड़ी उठापटक, ऑस्‍ट्रेलिया से छिनी नंबर एक की कुर्सी, भारत का भी हुआ नुकसान तो पाकिस्‍तान को मिला इनाम

NZ vs SA: न्यूजीलैंड की जीत से WTC रैंकिंग में बड़ी उठापटक, ऑस्‍ट्रेलिया से छिनी नंबर एक की कुर्सी, भारत का भी हुआ नुकसान तो पाकिस्‍तान को मिला इनाम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में जीत दर्ज करने के बाद न्‍यूजीलैंड की टीम

Highlights:

WTC Ranking: न्‍यूजीलैंड का वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल में टॉप पर कब्‍जा

NZ vs SA: न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया

WTC Ranking: न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्‍ट मैच में 281 रन से हरा दिया है. रनों के लिहाज से न्‍यूजीलैंड की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. न्‍यूजीलैंड की इस ऐतिहासिक जीत से वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में बड़ी उठापटक हो गई है. ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों से नंबर एक की कुर्सी फिसल गई है. न्‍यूजीलैंड की टीम 66.66  पॉइंट पर्सेंटेज के साथ नई टेबल टॉपर बन गई है. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम नंबर एक से फिसलकर दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है. 

 

न्‍यूजीलैंड की जीत से भारत को भी नुकसान हुआ है, मगर पाकिस्‍तान को इनाम मिला है. भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ विशाखापतनम टेस्‍ट जीतने के बाद पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई थी, जबकि न्‍यूजीलैंड के नंबर एक बनने से वो भी तीसरे नंबर पर फिसल गई है. जबकि पाकिस्‍तान छठे से पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है. न्‍यूजीलैंड के हाथों हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम भी सातवें स्‍थान पर पहुंच गई, जिससे पाकिस्‍तान एक स्‍थान के फायदे के साथ 5वें स्‍थान पर पहुंच गया है. बांग्‍लादेश की टीम चौथे स्‍थान पर है.

 

तीन टेस्‍ट में न्‍यूजीलैंड को मिली दो जीत

न्‍यूजीलैंड ने इस वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के साइकल में तीन टेस्‍ट मैच खेले हैं, जिसमें बांग्‍लादेश के खिलाफ सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में मिली जीत ने 2021 की चैंपियन कीवी टीम को टॉप पर पहुंचा दिया है. न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्‍ट मैच की बात करें तो रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) जीत के हीरो रहे. उन्‍होंने डबल सेंचुरी लगाने के साथ ही दो विकेट भी लिए. कीवी टीम ने साउथ अफ्रीका को 529 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 247 रन पर सिमट गई.  

 

ये भी पढ़ें:-

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का बवाल, ICC टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 गेंदबाज बन रचा इतिहास, अब तक कोई नहीं कर पाया है ऐसा

U19 World Cup 2024: सचिन ने भारत को वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचाया तो परिवार बोला- हमें तो कभी नहीं लगा था कि इतना अच्‍छा खेलेगा

IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने विराट कोहली को किया चैलेंज, कहा- मेरी टीम को उसका इंतजार है, मैं उसे...