SA vs WI: साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने देश के पहले स्पिनर

SA vs WI: साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने देश के पहले स्पिनर
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते केशव महाराज

Highlights:

केशव महाराज ने इतिहास रच दिया हैमहाराज साउथ अफ्रीका के सबसे सफल स्पिनर बन गए हैं

साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने नया इतिहास बना दिया है. महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ये कमाल किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने 40 रन से जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला प्रोविंडेंस स्टेडियम गयाना में खेला गया. इस जीत के साथ अब साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज में 1-0 से आगे पहुंच गई है. दूसरे मैच के दौरान महाराज ने ह्यू टेफील्ड का रिकॉर्ड तोड़ा. टेफील्ड ने साउथ अफ्रीका के लिए 1949 से लेकर 1960 तक खेला था. महाराज अब साउथ अफ्रीका की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

 

 

 

महाराज ने रचा इतिहास


पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट लेने के बाद महाराज को टेफील्ड का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 5 विकेटों की जरूरत थी.  उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छोटा स्पेल फेंका था और 8 रन देकर 2 विकेट लिए थे.  इसके बाद दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 37 रन देकर 3 विकेट लिए. इस तरह उन्होंने 17 ओवरों में 45 रन देकर 5 विकेट लिए और इतिहास बनाया.

 

महाराज के नाम अब 52 मैचों में 171 विकेट हो चुके हैं. वो साउथ अफ्रीका के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. महाराज ने 30.78 की औसत के साथ कुल 171 विकेट लिए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 58.91 की रही. महाराज के नाम 5 पंजे हैं. वहीं उन्होंने एक बार 10 विकेट हॉल भी लिया है. इसके अलावा उनका बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा 129 रन देकर 9 विकेट है.

 

लेफ्ट आर्म गेंदबाज ने सीरीज 13 विकेटों के साथ खत्म की है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 13 विकेटों के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. इससे पहले महाराज ने पोर्ट ऑफ स्पेन की पहली पारी में लगातार ओवर फेंके थे और 40 ओर किए थे. पिछले 15 सालों के इतिहास में ये किसी बल्लेबाज के जरिए सबसे लंबा स्पेल था.

 

महाराजा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम को दो पायदान का फायदा मिला है और अब टीम 5वें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम को एक पायदान का नुकसान पहुंचा है. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम अभी भी 9 मैचों में 1 जीत के साथ आखिरी पायदान पर है.  साउथ अफ्रीका की टीम को श्रीलंका के खिलाफ हो सीरीज खेलनी है.
 

ये भी पढ़ें

IPL फ्रेंचाइज टीम का नाम बदलकर मुंबई इंडियंस लंदन कर सकेगी, जानिए ऐसा क्यों होगा?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले नाथन लायन को विराट कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से लग रहा है डर, कहा- मैं इंग्लिश स्पिनर से मदद ले रहा हूं

2 विकेट बचे और 12 रन की जरूरत, इशान किशन ने 3 गेंद में 2 छक्के उड़ाकर टीम को दिलाई सनसनीखेज़ जीत, मैच में 12 सिक्स ठोक सेलेक्टर्स को भेजा मैसेज