पहले जड़ा दनदनाता सिक्स फिर स्टंप्स पर दे मारा बल्ला, मगर अंपायर ने दिया Not Out, Video से जानें ये क्या हुआ?

पहले जड़ा दनदनाता सिक्स फिर स्टंप्स पर दे मारा बल्ला, मगर अंपायर ने दिया Not Out, Video से जानें ये क्या हुआ?
मैच के दौरान शॉट खेलती एलान किंग

Story Highlights:

Alana King Viral Video, AUSW vs SAW : एलान किंग का शॉट हुआ वायरलAlana King Viral Video, AUSW vs SAW : छक्का जड़कर स्टंप्स पर गिरी फिर भी नहीं हुई आउट

Alana King Viral Video, AUSW vs SAW :  क्रिकेट के मैदान में अक्सर एक से बढ़कर एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिलती है. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की बैटर एलाना किंग (Alana King Six) इतनी लकी निकली कि लाइव मैच में गजब का ड्रामा हो गया. एलाना ने एक गेंद पर दनदनाता छक्का लगाया. इसके बाद वह स्टंप्स पर बैट मार बठी. लेकिन फिर भी आउट होने से बच गईं तो इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.


ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 277 रन 


हालांकि एलाना ने एक और छक्का लगाया, जिससे वह 12 गेंदों में दो छक्के से 17 रन बनाकर पवेलियन चली गईं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 9 विकेट पर 277 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 91 गेंदों में 10 चौके से 82 रनों की पारी खेली. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 278 रन बनाने होंगे.