IND W vs SA W : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मेंस टीम इंडिया जहां अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में व्यस्त है. वहीं महिला टीम इंडिया ने अपने घर में साउथ अफ्रीका महिला टीम के सामने तीन मचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 143 रनों से धमाकेदार जीत कर डाली. स्मृति ने साउथ अफ्रीका के सामने अपने करियर का भारतीय सरजमीं पर पहला वनडे शतक लगाया और उसके बाद बड़ी बात कह डाली.
स्मृति मांधना ने भारत में जड़ा पहला शतक
स्मृति मांधना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 127 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के से 117 रनों की शतकीय पारी खेली. स्मृति के बल्ले से भारतीय सरजमीं पर वनडे की पहली जबकि उनके करियर की छठी सेंचुरी निकली. जिससे महिला टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 265 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया.
भारत के लिए शतक जड़ने के बाद स्मृति ने कहा,
मैं जानती थी कि मैंने कभी अपने देश में वनडे शतक नहीं जमाया. लेकिन इस शतक से ज्यादा ख़ुशी मुझे 260 प्लस का टोटल बनाने पर हुई. हम पिछले पांच से छह महीनों से लगातार टी20 क्रिकेट खेल रहे थे तो वनडे क्रिकेट में अपने शॉट्स पर कंट्रोल रखना काफी चैलेंजिंग था.
स्मृति ने आगे जीत दर्ज करने और प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद कहा,
मैं बहुत खुश हूं कि जिस मैच में मैंने बल्ले से योगदान दिया और उसमें हमें जीत मिली. मुझे अच्छा लगा कि हमने 100 से अधिक रनों से जीत दर्ज की. ये सब कंडीशन के हिसाब से खेलने का मामला था. हमने बीच में कुछ विकेट गंवाए लेकिन पार्टनरशिप करके वापसी कर डाली. इसका क्रेडिट दीप्ति और पूजा को भी जाता है. उन दोनों ने भी स्कोरबोर्ड को चलाए रखा.
बेंगलुरु के मैदान में स्मृति का धमाका
वहीं मैच की बात करें तो बेंगलुरु के मैदान में स्मृति के शतक से महिला टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 265 रन बनाए. इसके बाद भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाली लेग स्पिनर आशा शोभना ने साउथ अफ्रीका के सामने 8.4 ओवरों में 21 रन देकर चार विकेट झटके. जिससे साउथ अफ्रीका की महिला टीम 122 रन पर ही सिमट गई और महिला टीम इंडिया ने 143 रनों की जीत से सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें :-
अनुष्का शर्मा ने T20 World Cup के बीच विराट कोहली के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, कहा- कोई आदमी...
Exclusive: भारत के लिए 4 महीने पहले डेब्यू टेस्ट में धमाल मचाने वाला खिलाड़ी हर मैच को आखिरी मानकर क्यों खेल रहा
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर बरसा भारतीय दिग्गज, कहा - 'टुक-टुक करने वाले को छोड़ देना चाहिए T20 क्रिकेट'