IND W vs SA W : महिला टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका की महिला टीम के सामने तीन वनडे मैचों की सीरीज में व्यस्त है. इसके पहले मैच में शतक (117 रन) जड़ने के बाद स्मृति मांधना ने दूसरे मैच में भी बेमिसाल 136 रन की पारी खेली. जबकि महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 103 रनों की नाबाद पारी से एक ख़ास क्लब में जगह बनाई. इन दोनों के शतकों से महिला टीम इंडिया ने दूसरे वनडे मैच में पहले खेलते हुए 50 ओवरों में तीन विकेट पर 325 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
100 पर भारत के गिरे दो विकेट
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान में स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा पहले बल्लेबाजी करने उतरी. शेफाली हालांकि 38 गेंदों में तीन चौके से 20 रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद दयालन हेमलता भी 24 रन ही बना सकी. जिससे भारत के 100 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे.
मांधना जैसा अब कोई नहीं
मांधना अब महिला वनडे क्रिकेट की लगातार दो पारियों में दो वनडे शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बैटर बन गई हैं. जबकि उन्होंने वनडे क्रिकेट में मिताली राज के जड़े गए सबसे अधिक सात शतकों की बराबरी भी कर ली है. अब भारत के लिए सबसे अधिक वनडे शतक जड़ने के मामले में मांधना और मिताली राज बराबर पायदान पर आ गई हैं. लेकिन मिताली राज ने सात शतक के लिए जहां 211 वनडे पारियां खेली. वहीं मांधना ने सबसे तेज 84 पारियों में ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
महिला क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक वनडे शतक :-
स्मृति मांधना - 7* (84 पारी)
मिताली राज - 7 (211 पारी)
हरमनप्रीत कौर - 5 (113 पारी)
हरमनप्रीत कौर ने ठोका शतक
वहीं स्मृति के आउट होकर जाने के बाद हरमनप्रीत कौर ने धमाल मचाया. उन्होंने अंत तक 88 गेंदों में 9 चौके और तीन छक्के से 103 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे हरमनप्रीत कौर ने अपने करियर का पांचवां वनडे शतक पूरा किया और अब महिला वनडे क्रिकेट में पांच या उससे अधिक शतक जमाने वाली वह मिताली राज व स्मृति मांधना के बाद तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO