नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Aus vs SL) के बीच हुए आखिरी और पांचवें टी20 (t20) मुकाबले में श्रीलंका ने कमाल कर दिया है. टीम के खिलाड़ियों ने यहां कंगारुओं के खिलाफ खुद को क्लीन स्वीप से बचा लिया है. श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने कमाल का प्रदर्शन किया और 69 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में 5 विकेट से मात दे दी. श्रीलंका ये मैच तो जीत गया लेकिन टीम को 1-4 से सीरीज हार का मुंह देखना पड़ा. मेंडिस ने यहां टीम के लिए ओपनिंग की और 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस तरह टीम ने 155 रनों के लक्ष्य का पीछा 1 गेंद रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ टीम ने कंगारुओं के इस साल लगातार जीत के रिकॉर्ड पर ताला लगा दिया है.
आखिरी ओवर में चाहिए थे 9 रन
श्रीलंका को यहां जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी जहां कप्तान दासुन शनाका ने कप्तानी पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर केन रिचर्डसन को छक्का भी मारा. श्रीलंका को जब जीत के लिए फाइनल दो गेंदों में जीत के लिए 1 रन चाहिए थे तभी रिचर्डसन को चोट लग गई और वो मैदान से बाहर चले गए. इसके बाद डेनियल सैम्स यहां बाकी का ओवर फेंकने आए जहां 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करुनारत्ने ने आखिरी रन मारकर टीम को जीत दिला दी.
वेड की पारी पर फिरा पानी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टी20 वर्ल्ड कप के हीरो रहे मैथ्यू वेड ने कमाल कर दिया. वेड ने यहां 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेल दी. वेड की पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया आखिरी टी20 में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाने में कामयाब रही. लेकिन टीम को यहां पावरप्ले में ही हार मिल गई थी जब टीम 4.5 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट ही ले पाई.
बाकी के बल्लेबाज रहे फेल
ऑस्ट्रेलिया के बाकी के बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो फिंच 13 टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ने में नाकामयाब रहे हैं. वहीं बेन मैकडरमोट भी बल्ले से कमाल नहीं दिखा पा रहे. इस मैच में वो 13 गेंदों में सिर्फ 3 रन ही बना पाए. मिडल ओवरों में जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का प्रदर्शन किया और 23 और 29 रनों का पारी खेली. लेकिन इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और 17 और 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में लाहिरू कुमारा, चमीरा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.