AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को चौथे टी20 में चटाई धूल, मैक्सवेल की धीमी पारी से हैरान हुए फैंस!

AUS vs SL : ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को चौथे टी20 में चटाई धूल, मैक्सवेल की धीमी पारी से हैरान हुए फैंस!

नई दिल्ली। अपने घरेलू मैदान में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने चौथे टी20 मैच में पहले श्रीलंका (Sri Lanka) को महज 139 रन के स्कोर पर झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन की गेंदबाजी से रोका. उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell ) की टी20 क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी से मैच को आसानी से 11 गेंद शेष रहते खत्म कर डाला. इस तरह 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

गेंदबाजी में चमके रिचर्डसन 
मेलबर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. इसका नतीजा यह रहा कि श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर सिर्फ 139 रन ही बना सकी. जिसमें उसकी तरफ से सबसे अधिक 46 रन सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका ने बनाए और उन्होंने 4 चौके मारे. हालांकि निशांका के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज श्रीलंका के लिए नहीं खेल सका और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दो-दो विकेट झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन ने लिए.

मैक्सवेल की धीमी बल्लेबाजी से सभी हुए हैरान  
ऐसे में 139 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सही नहीं रही और बेन मैकडरमोट 19 रन के स्कोर पर 9 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद अन्य सलामी बल्लेबाज एश्टन एगर 26 रन और कप्तान आरोन फिंच 2 रन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके 49 रन के स्कोर पर ही ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेली पर टी20 में वनडे क्रिकेट की तरह 39 गेंदों में 48 रन नाबाद बनाए. मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 3 चौके मारे. इस तरह मैक्सवेल के बल्ले से एक भी छक्का न देखना और उनको धीमे बल्लेबाजी करते देखने से सभी फैंस हैरान थे. इसके अलावा जोश इंग्लिस ने हालांकि 200 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 40 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया 11 गेंद रहते जीत हासिल कर सका.