बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangaldesh- Srilanka) के बीच पहला टेस्ट (Test) ड्रॉ होने के बाद शेर ए बांग्ला स्टेडियम में दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टीम को अब तक की सबसे खराब शुरुआत मिली. टीम ने 7 ओवरों के भीतर ही 5 विकेट गंवा दिए. पहले दिन बांग्लादेश के साथ ऐसा होगा फैंस ने भी नहीं सोचा था. क्योंकि पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को जोरदार टक्कर दी थी जहां सभी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. तमिम इकबाल, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक बल्ले से कमाल दिखाने में पूरी तरह विफल रहे. श्रीलंका की तरफ से जिन गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को होश उड़ा दिए वो कसुन रजिथा और असिथा फर्नांडों थे.
24 रन पर गिरे 5 विकेट
टीम का पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर गिरा डब महमुदुल हसन जॉय 0 पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम को एक और बड़ा झटका लगा जब तमिम इकबाल भी 0 पर चलते बने. इस तरह टीम ने 6 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. पिछले मैच में इन बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम को तीसरा झटका 16 रन, चौथा 24 रन और पांचवां भी 24 रन ही लगा. इस तरह आधी टीम 24 रन ही पवेलियन लौट गई. कसुथ रजिथा के नाम 3 विकेट हुए वहीं असिथा फर्नांडों ने अपने नाम कुल 2 विकेट किए.
पहले टेस्ट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच ये एक हाई स्कोरिंग मैच हुआ था. पहले टेस्ट में सिर्फ बल्लेबाजों का जलवा था. लेकिन इन सबके बीच मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने कमाल का प्रदर्शन किया था और 199 रन की पारी खेली थी. मैथ्यूज अपने दोहरे शतक से सिर्फ एक रन से चूक गए थे. इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके अलावा श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने भी बल्लेबाजी में कमाल किया था. बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे जहां तमिम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने 133 और 105 रन की शतकीय पारी खेली थी.