24 रन पर ढेर हो गई थी आधी टीम, लिटन- मुशफिकर ने मिलकर ठोक डाले 253 रन, BAN की तरफ से टेस्ट में नया कीर्तिमान

24 रन पर ढेर हो गई थी आधी टीम, लिटन- मुशफिकर ने मिलकर ठोक डाले 253 रन, BAN की तरफ से टेस्ट में नया कीर्तिमान

बांग्लादेश और श्रीलंका (Bangaldesh and Srilanka) के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है जहां पहले दिन बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर पूरी तरह हिल चुका था. बांग्लादेश की आधी टीम 24 रन पर ढेर हो गई थी जिसके बाद फैंस भी ये उम्मीद करने लगे थे कि टीम ये टेस्ट गंवा सकती है. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जहां दो बल्लेबाजों ने मिलकर नया इतिहास बना दिया. लिटन दास (Liton Das) और मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने ऐसी पारी खेली जिसने सभी को चौंका दिया. दोनों बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 253 रन की नाबाद साझेदारी की. ये एक ऐसी साझेदारी है जो अब तक बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट में नहीं दिखी है. बांग्लादेश के लिए अब तक की ये छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. 

बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम, 359 रन 5वें विकेट के लिए Vs न्यूजीलैंड, 2017 वेलिंगटन

तमीम इकबाल और इमरुल कायेस, 312 रन की, पहले विकेट के लिए Vs पाकिस्तान, 2015, खुलना

मोहम्मद अशरफुल और मुशफिकुर रहीम, 267 रन, 5वें विकेट के लिए, श्रीलंका 2013 गाले 


लिटन- मुशफिकुर का धमाल

लिटन दास ने जहां 246 गेंदों पर 141 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 57.32 का था. वहीं मुशफिकुर रहीम ने 355 गेंद पर 175 रन ठोके हैं. मुशफिकुर ने 21 चौके ठोके और बिना किसी छक्के के 49.30 की स्ट्राइक रेट से अपनी पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया. इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम यहां 365 रन पर ढेर हो गई. 


बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन टीम को अब तक की सबसे खराब शुरुआत मिली. टीम ने 7 ओवरों के भीतर ही 5 विकेट गंवा दिए. पहले दिन बांग्लादेश के साथ ऐसा होगा फैंस ने भी नहीं सोचा था. क्योंकि पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका को जोरदार टक्कर दी थी जहां सभी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. तमिम इकबाल, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक बल्ले से कमाल दिखाने में पूरी तरह विफल रहे. श्रीलंका की तरफ से जिन गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को होश उड़ा दिए वो कसुन रजिथा और असिथा फर्नांडों थे.


24 रन पर गिरे 5 विकेट

टीम का पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर गिरा डब महमुदुल हसन जॉय 0 पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम को एक और बड़ा झटका लगा जब तमिम इकबाल भी 0 पर चलते बने. इस तरह टीम ने 6 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. पिछले मैच में इन बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम को तीसरा झटका 16 रन, चौथा 24 रन और पांचवां भी 24 रन ही लगा. इस तरह आधी टीम 24 रन ही पवेलियन लौट गई. कसुथ रजिथा के नाम 5 विकेट हुए वहीं असिथा फर्नांडों ने अपने नाम कुल 4 विकेट किए.