ENG vs SL: शतकवीर रूट और एटकिंसन के पंजे से इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 190 रनों से रौंद सीरीज पर जमाया कब्जा, 7 साल बाद लॉर्ड्स के मैदान पर किया खास करिश्मा

ENG vs SL: शतकवीर रूट और एटकिंसन के पंजे से इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 190 रनों से रौंद सीरीज पर जमाया कब्जा, 7 साल बाद लॉर्ड्स के मैदान पर किया खास करिश्मा
5 विकेट लेने के बाद फैंस का धन्यवाद करते गस एटकिंसन

Highlights:

इंग्लैंड की टीम ने दूसरा टेस्ट 190 रनों से जीत लिया हैइंग्लैंड की टीम ने 2-0 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमा लिया है

इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 190 रनों से हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के सामने 483 रन का लक्ष्य रखा था जो श्रीलंकाई टीम के बेहद ज्यादा मुश्किल साबित हुआ. ऐसे में श्रीलंका की पूरी टीम 292 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की तरफ से जीत के हीरो जो रूट और गस एटकिंसन रहे. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच एटकिंसन ही बने. इस बल्लेबाज ने पहली पारी में शतक और 2 विकेट लिए थे. वहीं दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल. ऐसे में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए एटकिंसन को ये अवॉर्ड मिला. वहीं रूट ने दोनों पारियों में शतक लगा इंग्लैंड को जीत की तरफ ढकेला था. बता दें कि 7 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने पहले दोनों टेस्ट जीते हैं. 

 

बता दें कि जो रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. पहली पारी में उन्होंने 206 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 143 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 121 गेंदों का सामना किया और 103 रन बनाए. 

 

 

बल्ले और गेंद दोनों से छाए एटकिंसन

 

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 427 रन ठोके थे. इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 196 रन पर ही ढेर हो गई. ऐसे में दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने 251 रन बनाए और बड़ी लीड के साथ लक्ष्य को 483 रन तक पहुंचा दिया. ऐसे में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 292 रन पर ढेर हो गई.

 

श्रीलंका की टीम चौथे दिन जब मैदान पर उतरी तब टीम के पास 8 विकेट थे और टीम को 430 रन बनाने थे. ऐसे में पहले सेशन में बैटर्स लड़ते दिखे. इस बीच दिमुथ करुणारत्ने ने अर्धशतक ठोका. लेकिन प्रभात जयसूर्या आउट हो गए. ऐसे में एंजेलो मैथ्यूज के साथ दिमुथ ने अच्छी साझेदारी की लेकिन लंच से पहले दिमुथ आउट हो गए. पिच अभी भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही थी. लेकिन मैथ्यूज अपना विकेट गंवा बैठे. दिनेश चांदीमल अच्छी लय में दिख रहे थे और उन्होंने अर्धशतक भी ठोका लेकिन गलत शॉट खेल वो भी आउट हो गए.

 

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने यहां कमाल का खेल दिखाया और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को बिल्कुल मौका नहीं दिया. चाय के बाद इंग्लैंड ने नई गेंद ली और श्रीलंकाई कप्तान को 50 रन पर एटकिंसन ने बोल्ड कर दजिया. इसके बाद एटकिंसन ने रुकने का नाम नहीं लिया और अपने नाम 5 विकेट किए. इसके बाद ओली पोप और शोएब बशीर ने कुछ विकेट निकाले और अंत में टीम ने जीत हासिल कर ली.

 

दोनों पारियों में रूट का शतक


इंग्लैंड की पहली पारी की बात करें तो टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. इस दौरान जो रूट ने 143 रन ठोके जबकि गस एटकिंसन ने अपना पहला टेस्ट शतक ठोका. श्रीलंका की तरफ से असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. जबकि श्रीलंका की पहली पारी की बात करें तो सिर्फ कामिनु मेंडिस का बल्ला चला और उन्होंने 74 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 23 रन से आगे नहीं बढ़ पाया. इंग्लैंड की तरफ से बशीर को छोड़ हर गेंदबाज को दो- दो विकेट मिले.

 

हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर फिर फ्लॉप रहे. लेकिन इस बार भी जो रूट अपने इरादे साफ करके आए थे. उन्होंने फिर शतक ठोक नया रिकॉर्ड बना दिया. रूट ने 103 रन की पारी खेली. लेकिन दूसरे छोर से और कोई बल्लेबाज साथ नहीं दे पाया और पूरी टीम 251 रन पर ढेर हो गई. लेकिन श्रीलंका की टीम के लिए ये स्कोर काफी बड़ा हो चुका था जो 483 रन था. ऐसे में लंकाई टीम इसका पीछा करने से चूक गई.

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तानी कप्तान की फील्डिंग में खुली पोल, साथी खिलाड़ी भी रह गए दंग, घटिया फील्डिंग में उस्ताद पूरी टीम

धोनी को अपना चेहरा आईने में देखना चाहिए, उन्होंने जिंदगी बर्बाद...योगराज सिंह को पूर्व कप्तान पर बड़ा हमला

PAK vs BAN: लिटन दास के धमाकेदार शतक से 262 पर ढेर बांग्लादेश, शहजाद ने उखाड़े 6 विकेट तो दूसरी पारी में पाकिस्तान को 21 रन की बढ़त