श्रीलंका क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. टीम ने इंग्लैंड दौरे से पहले अपना बैटिंग कोच बदल दिया है. इंग्लैंड के लेजेंड्री बैटर इयान बेल को टीम का नया बैटिंग कोच बनाया गया है. बेल इंग्लैंड दौरे पर टीम की मदद करेंगे. इयान बेल जब खेलते थे तब उनकी चर्चा उनकी तकनीक और स्ट्रोक प्ले को लेकर होती थी. ऐसे में अब बेल श्रीलंकाई बैटर्स की मदद के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बेल की मदद से श्रीलंका की टीम को फायदा मिल सकता है.
इयान बेल को मिली जिम्मेदारी
श्रीलंका क्रिकेट ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस खबर का ऐलान किया. कहा जा रहा है कि बेल 16 अगस्त से श्रीलंका कैंप में शामिल होंगे और जब तक सीरीज खत्म नहीं हो जाती है वो टीम के साथ ही रहेंगे. श्रीलंका क्रिकेट ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि हम इयान को इसलिए टीम से जोड़ रहे हैं जिससे हमें खिलाड़ियों को लोकल का ज्ञान मिले. हम यहां के कंडीशन से पूरी तरह वाकिफ होना चाहते हैं. इयान के पास इंग्लैंड में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है. और हमें लगता है कि इस दौरे पर हमारे लिए वो मददगार साबित होंगे.
बता दें कि इयान बेल इंग्लैंड की टेस्ट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 118 मैचों में कुल 7727 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 42.69 की रही है. उन्होंने 22 शतक लगाए हैं और फॉर्मेट में कमाल किया है.
ये भी पढ़ें:
रियान पराग सोशल मीडिया पोस्ट के चक्कर में बुरे फंसे, सरेआम बना मजाक, भारतीय खिलाड़ी ने किया ट्रोल
जेम्स एंडरसन ने रिटायरमेंट के बाद कर ली यू-टर्न तैयारी! इंग्लैंड की इस लीग में उतरने का बना रहे मन