IND vs SL: 24 साल के स्टार क्रिकेटर ने रोहित को किया प्रभावित, कहा- इससे बेहतर गेम को कोई नहीं पढ़ सकता

IND vs SL: 24 साल के स्टार क्रिकेटर ने रोहित को किया प्रभावित, कहा- इससे बेहतर गेम को कोई नहीं पढ़ सकता

भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी के भीतर एक और क्लीन स्वीप पूरा कर दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. हालांकि पूरी सीरीज में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने यादगार प्रदर्शन नहीं किया लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से महफिल लूटी. श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उन स्टार क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने बैंगलोर में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से दमदार प्रदर्शन किया. ऐसे में रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों की तारीफ तो की है लेकिन एक खिलाड़ी को उन्होंने गेम की समझ रखने वाला सबसे दमदार क्रिकेटर बताया है. 

पंत को गेम की अच्छी समझ

अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली से कई बार ऋषभ पंत विकेट सस्ते में गंवा देते हैं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि मिनटों में मैच की तस्वीर बदलने की उनकी काबिलियत के चलते वे उसकी स्वाभाविक शैली को स्वीकार करने के लिये तैयार हैं. रोहित ने यह भी कहा कि पंत से हालात और पिच के अनुरूप बल्लेबाजी करने के लिये कहा गया है. पंत को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में प्लेयर आफ द सीरिज चुना गया. रोहित ने आगे कहा कि, ऋषभ पंत गेम को अच्छे से समझते हैं और उनसे बेहतर ये काम कोई नहीं कर सकता. ऐसे में उसी तरह बनकर रहना एक चैलेंज है. विकेट के पीछे से ये देखना कि गेंद कितनी घूम रही है, किस गेंदबाज को मदद मिल रही है, किसकी बॉल स्विंग हो रही है. ये सब मुझे पंत से ही पता चलात है. ऐसे में इससे आपको मदद मिलती है.

वो अपना खेल खेलने के लिए आजाद हैं

रोहित ने दूसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘‘ हमें पता है कि वह कैसे बल्लेबाजी करता है और एक टीम के रूप में हम उसे स्वाभाविक खेल दिखाने की स्वतंत्रता देना चाहते हैं. लेकिन उससे कहा गया है कि मैच की स्थिति और पिच को भी ध्यान में रखे.’’ उन्होंने कहा,‘‘ वह बेहतर होता जा रहा है. कई बार ऐसा भी होता है कि आप सिर धुनने लगते हैं कि उसने ऐसा शॉट क्यो खेला लेकिन हमें उसे उसी रूप में स्वीकार करना होगा, जैसे वह खेलता है.’’ उन्होंने कहा,‘‘ वह ऐसा खिलाड़ी है जो आधा घंटे या 40 मिनट में मैच का नक्शा बदल सकता है. उसकी विकेटकीपिंग भी बेहतरीन है और हर मैच में उसके प्रदर्शन में सुधार आ रहा है. डीआरएस के उसके फैसले भी सटीक हो रहे हैं.’’