भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बेहतरीन फॉर्म टेस्ट सीरीज (Test Series) में देखने को मिला है. भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के बीच हुई सीरीज में इस बल्लेबाज ने अपने बल्ले से तहलका मचाया और जमकर छक्के- चौके बरसाए. इस तरह पंत को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया. पंत ने तीन पारियों को मिलाकर कुल 185 रन बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 61.66 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट 120.21 का रहा. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिशन स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में पंत ने 97 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली थी.
दोनों टेस्ट में छाए पंत
पंत की मोहाली में खेली गई पारी की बदौलत टीम ने 574 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. दूसरे टेस्ट यानी की बैंगलोर में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भी पंत का बल्ला खामोश नहीं हुआ और उन्होंने 28 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जड़ कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत इस रिकॉर्ड के साथ टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था जिन्होंने 1982 में 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.
धोनी छूटे पीछे
प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद पंत अब पहले ऐसे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने ऐसा किया है. बता दें कि लेजेंड्री भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी भी इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाए थे. पंत ने इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली है. गिलक्रिस्ट ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीते हैं. गिलक्रिस्ट ने अपने टेस्ट करियर में तीन बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप- कप्तान ने ऐसा साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में किया था. इसके बाद उन्होंने साल 2004 में न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर साल 2005 में वर्ल्ड 11 के खिलाफ ऐसा किया था.