नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले डे-नाइट (Day Night Test) टेस्ट मैच का पहला दिन भारत (Team India) के लिए बल्लेबाजी से जहां पहले कुछ खास नहीं रहा तो गेंदबाजों ने शाम को लाइट जलने के बाद श्रीलंकाई (Sri Lanka) टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) पहले खेलते हुए सिर्फ 252 रन ही बना सकी. उसके बाद गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन से दिन के खेल की समाप्ति तक श्रीलंका (Sri Lanka) के महज 86 रन पर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. मगर इसी बीच टीम इंडिया के सिक्सर किंग कहे जाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के छक्के से एक फैंस घायल हो गया और उसे मैच के बाद अस्पताल जाना पड़ा.
रोहित के छक्के से घायल हुआ फैन
दरअसल, भारत की तरफ से सबसे अधिक 92 रनों की पारी श्रेयस अय्यर ही खेल सके और बाकी बल्लेबाज ठोसे बहुत रन बनाकर पवेलियन चलते बने. इसी दौरान सलामी बल्लेबाजी करने आए कप्तान रोहित शर्मा भी टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी लेकर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 15 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. मगर इन 15 रनों के दौरान रोहित ने एक चौका और एक छक्का भी मारा. ऐसे में रोहित के इसी इकलौते छक्के से मैदान में बैठा फैन घायल हो गया.
सूपड़ा साफ़ करना चाहेगा भारत
बता दें कि तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ़ करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाले टेस्ट टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका को हराकर उसका सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मोहाली टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की थी. जिसके बाद अब दूसरे दिन टीम इंडिया श्रीलंका को जल्द से जल्द आउट कर मैच में अपनी पकड और मजबूत करने मैदान में उतरेगी.

