रोहित शर्मा की गलती पर नो बॉल में भी आउट हो गए मयंक, मैदान पर दिखा ड्रामा

रोहित शर्मा की गलती पर नो बॉल में भी आउट हो गए मयंक, मैदान पर दिखा ड्रामा

भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (2nd Test) मुकाबले के पहले ही सेशन में काफी कुछ हलचल देखने को मिली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां पहला ही विकेट मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का गिरा. दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही श्रीलंका के विश्वा फर्नांडो ने उन्हें मात दिया जहां गेंद सीधे जाकर उनके फ्रंट पैड पर लगी. इसके बाद श्रीलंका के फील्डर्स ने lbw की अपील की. अंपायर अनील चौधरी ने अपना समय लिया और इस बीच रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बीच रन लेने को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गई. गेंद जब बाहर जा रही थी तब मयंक यहां लेग बाई लेने की सोच रहे थे लेकिन इस बीच श्रीलंकाई फील्डर ने सीधे गेंद को कीपर के पास फेंक दिया और कीपर ने मयंक को रनआउट करवा दिया.

कंफ्यूजन के चलते हुए आउट

मयंक अग्रवाल जब वापस क्रीज की ओर पहुंच रहे थे तब वो काफी बाहर थे. इसके बाद उन्होंने क्रीज के भीतर भी आने की कोशिश नहीं की और सीधे पवेलियन चले गए. वो 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हुए. अगर अग्रवाल यहां वापस अपनी क्रीज पर आने की सोचते तो वो शायद रन आउट नहीं होते. रोहित ने जब रन के लिए मना किया, तब तक मयंक आधे से ज़्यादा क्रीज पार कर चुके थे. ऐसे में वो रन आउट हो गए. प्रवीण जयविक्रमा के थ्रो की बदौलत उनको पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा. जिस बॉल पर मयंक अग्रवाल रन ऑउट हुए वो बॉल नो बॉल भी थी. अगर मयंक अपनी क्रीज़ में खड़े रहते तो वह ऑउट नहीं होते.

नो बॉल गेंद पर आउट हुए मयंक

बता दें कि मयंक जिस गेंद पर आउट हुए वो नो बॉल थी. श्रीलंका ने इसके बाद lbw का रिव्यू लिया जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया लेकिन क्रिकेट नियम के मुताबिक आप अगर नो गेंद पर रन आउट होते हैं तो आपको पवेलियन जाना पड़ता है. अपने होम ग्राउंड पर अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मयंक यहां बैंगलोर फैंस के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर पाए.