नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के खिलाफ सीरीज में युवा बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल तो कर लिया लेकिन उनका ये भरोसेमंद बल्लेबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका. संजू सैमसन ने एक मैच में 39 तो दूसरे में 18 रनों की पारी खेली. हालांकि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में किया ये प्रदर्शन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) को कोई खास रास नहीं आया है. उन्होंने साफ कहा है कि इन छोटी पारियों से संजू सैमसन का कुछ नहीं होगा और उन्हें भारतीय टीम (Indian Team) में अपनी जगह पक्की करने के लिए गहरा प्रभाव छोड़ने वाला प्रदर्शन करना होगा.
मैदान पर साबित करना होगा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन ये 18, 19, 20 और 30 रन की पारियां काफी नहीं हैं. निश्चित रूप से संजू सैमसन में प्रतिभा है लेकिन वो उसे मैदान पर नहीं उतार पा रहे हैं. अगर उन्हें भारतीय टीम में अपनी पक्की जगह बनानी है तो उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में तब्दील करना होगा. रोहित शर्मा ने संजू सैमसन का खुलकर समर्थन करते हुए कहा था कि उनकी बल्लेबाजी देखना सुखद अनुभव है. रोहित ये भी साफ कर चुके हैं कि किसी खिलाड़ी को टीम में अपनी जगह को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है.
बात प्रतिभा की नहीं है बल्कि...
सलमान बट ने साथ ही कहा कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से लगातार छाप छोड़ रहे हैं और यही वजह है कि किसी खिलाड़ी में सिर्फ प्रतिभा होना ही सबकुछ नहीं होता. भारत के पास पहले ही ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो लगातार अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं. अगर आपको टीम में जगह बनानी है तो आपके पास असाधारण प्रदर्शन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इसीलिए बात सिर्फ प्रतिभा की नहीं है बल्कि प्रदर्शन में निरंतरता की भी है.

