कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर तेंदुलकर, गांगुली और द्रविड़ ने दिया ये खास मैसेज, कहा- पहली बार सुना था विराट का नाम

कोहली के 100वें टेस्ट के मौके पर तेंदुलकर, गांगुली और द्रविड़ ने दिया ये खास मैसेज, कहा- पहली बार सुना था विराट का नाम

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच मोहाली (Mohali) में जब पहला टेस्ट खेला जाएगा तब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 100वें (100th Test) टेस्ट खेलने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली ने साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और वो साल 2014 से लेकर 2021 तक टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. अब तक विराट ने 99 टेस्ट मैचों में 50.39 की एवरेज के साथ कुल 7962 रन बनाए हैं जहां उनके नाम 27 शतक और 28 अर्धशतक हैं. लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ही इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में सचिन से लेकर द्रविड़ और दिग्गज क्रिकेटरों ने विराट की इस उपलब्धि पर एक खास वीडियो में उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

साल 2008 में पहली बार सुना था विराट का नाम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में तेंदुलकर ने कहा, "मुझे याद है कि मैंने पहली बार आपके बारे में सुना था जब हम 2007 (2008) में ऑस्ट्रेलिया में थे. "आप लोग मलेशिया में U19 विश्व कप खेल रहे थे. उस समय टीम में कुछ खिलाड़ी थे जो आपके बारे में चर्चा कर रहे थे. लोग उस दौरान कह रहे थे कि, यह एक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर ध्यान देना चाहिए. अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है.

सचिन ने आगे कहा कि, "उसके बाद हमने भारत के लिए एक साथ क्रिकेट खेला, लंबे समय तक नहीं, लेकिन हमने जो भी समय एक साथ बिताया, यह स्पष्ट था कि आप चीजों को सीखने में अच्छे थे. आप अपने खेल पर काम करते रहना चाहते थे और बेहतर होते रहना चाहते थे. आप एक शानदार खिलाड़ी हैं और फिटनेस की बात करें तो आप रोल मॉडल हैं. “लेकिन आपकी असली ताकत यह है कि आप अगली पीढ़ी को प्रेरित करने में सक्षम हैं. यह भारतीय क्रिकेट में आपका बहुत बड़ा योगदान है. वर्षों से आपको देखना शानदार रहा है. भारत के लिए आपके 100वें टेस्ट मैच के लिए बधाई, यह कितनी शानदार उपलब्धि है. मैं आपको क्रिकेट के और भी कई वर्षों की शुभकामनाएं देता हूं. बाहर जाओ और अच्छा करो.''


द्रविड़ और गांगुली ने भी की तारीफ

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी विराट की तारीफ की. उन्होंने कहा- टेस्ट क्रिकेट खेलना उतना आसान नहीं है. यह एक ऐसी उपलब्धि है जिस पर कोहली को गर्व होना चाहिए. उन्होंने मेरे साथ भी खेला है. लगातार उनमें प्रगति हुई है और यह देखकर अच्छा लगता है. पिछले पांच-छह सालों में उन्होंने टीम की कमान भी संभाली है. यह आसान नहीं है. मुझे नहीं लगता है कि वे इतने से ही संतुष्ट हो जाएंगे. उन्हें अभी बहुत कुछ हासिल करना है.


गांगुली का मैसेज

बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी विराट को बधाई दी. गांगुली ने कहा, यह सफर शानदार रहा है. उन्हें अभी काफी कुछ हासिल करना है. मैं बीसीसीआई और पूर्व खिलाड़ियों की ओर से उन्हें 100 टेस्ट मैच की उपलब्धि पर बधाई देता हूं. 


गांगुली के बाद सहवाग ने भी कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने अंदाज में कहा- हाजमे की गोली, त्योहार में होली और बैटिंग में कोहली, पूरे भारत को पसंद है. जब मैं खिलाड़ी था तो मैं आंकड़ों के बारे में चिंता नहीं था. मेरा लक्ष्य दिल्ली के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनना था. मेरे बाद इशांत शर्मा ने वह उपलब्धि हासिल की और अब विराट यह मुकाम हासिल करने जा रहे हैं. मैंने रणजी ट्रॉफी में उनकी कप्तानी की और उन्होंने देश के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है.