दिग्गज ओपनर ने विराट पर दिया बड़ा बयान, कहा- तकनीक में कोई गलती नहीं बस इस चीज की कमी

दिग्गज ओपनर ने विराट पर दिया बड़ा बयान, कहा- तकनीक में कोई गलती नहीं बस इस चीज की कमी

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहली पारी में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. साल 2019 के बाद से अब तक विराट के नाम शतक नहीं आया है. ऐसे में इस खिलाड़ी पर काफी ज्यादा दबाव है. पहली पारी में विराट बदकिस्मत रहे और गेंद काफी नीचे रह गई थी जिसके बाद विराट स्पिनर की गेंद पर lbw शिकार हो गए. ऐसे में अब भारत के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने विराट कोहली के फॉर्म पर बड़ा बयान दिया है. जाफर ने कहा है कि, कोहली की तकनीक में कोई गलती नहीं है बस पूर्व कप्तान का आत्मविश्वास डगमगा गया है.

आत्मविश्वास की कमी

वसीम जाफर ने कहा कि, कोहली फिलहाल क्रीज पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं और उनके बल्ले से भी ज्यादा रन नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में उनका आत्मविश्वास अभी पूरा हिला हुआ है. जाफर को लगता है कि, विराट यहां शतक जड़ सकते हैं और उन्हें बस अपने फॉर्म की तलाश करनी होगी. और ऐसा जल्द ही होगा जब पूरी दुनिया का विराट का लोहा मानेगी.

अय्यर की सबसे बेहतरीन पारी

भारत और श्रीलंका मैच में श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शानदार 92 रन बनाए थे और टीम के स्कोर को 252 रनों तक पहुंचाया था. ऐसे में जाफर को लगता है कि हाल के दिनों में अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे बेहतरीन पारी खेली है तो अय्यर ही हैं. जाफर ने कहा कि, पंत ने भी कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले लेकिन इस पिच पर अय्यर की पारी स्पेशल थी.