NZ vs SL, 3rd ODI : निसांका के धमाके और मलिंगा-तीक्षणा की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, श्रीलंका ने 140 रन की जीत से बचाया क्लीन स्वीप

NZ vs SL, 3rd ODI : निसांका के धमाके और मलिंगा-तीक्षणा की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, श्रीलंका ने 140 रन की जीत से बचाया क्लीन स्वीप
न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम के खिलाड़ी

Highlights:

NZ vs SL, 3rd ODI : श्रीलंका ने दर्ज की धमाकेदार जीत

NZ vs SL, 3rd ODI : न्यूजीलैंड 150 रन पर सिमटी

NZ vs SL, 3rd ODI : श्रीलंका ने बचाया क्लीन स्वीप

NZ vs SL, 3rd ODI : श्रीलंकाई टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है और उसने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद  तीसरे मैच में धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 2-1 से वनडे सीरीज तो जीती लेकिन वह अपने घर में श्रीलंका का क्लीन स्वीप नहीं कर सकी. श्रीलंका के लिए बैटिंग में पथुम निसांका ने 66, कुसल मेंडिस (54) और जेनिथ लियानगे (53) ने फिफ्टी जड़ी. जिससे श्रीलंका ने 290 रन का टोटल बनाया और इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 150 रन पर ही सिमट गई. जिससे श्रीलंका ने 140 रन से जीत हासिल की और उसके लिए तीन-तीन विकेट असिथ फर्नांडो, महीश तीक्षणा और इशान मलिंगा ने झटके. 

श्रीलंका ने बनाए 290 रन 

ऑकलैंड के मैदान में श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करने आई और उसके सलामी बलेल्बाज पथुम निसांका ने 42 गेंद में छह चौके और पांच छक्के से 66 रन बनाए. इसके बाद कुसल मेंडिस ने  48 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 54 रन जबकि जेनिथ लियानगे ने भी 52 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 53 रन बनाए. जिससे श्रीलंका ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 290 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक चार विकेट मैट हेनरी ने झटके. 

150 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया 


291 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के शुरुआत सही नहीं रही और 21 रन के स्कोर तक ही उनके आधिक टीम पवेलियन जा चुकी थी. यानि पांच विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद भी न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं लेकिन एक छोर पर मार्क चैपमैन ने 81 गेंद पर 10 चौके और एक छक्के से 81 रन बनाए. मगर दूसरे छोर पर उन्हें किसी भी बैटर का साथ नहीं मिला. जिससे न्यूजीलैंड की टीम 29.4 ओवर में 150 रन पर ही सिमट गई. जबकि श्रीलंका के लिए सबसे अधिक तीन-तीन विकेट असिथ फर्नांडो, महीश तीक्षणा और इशान मलिंगा ने झटके. 

ये भी पढ़ें :- 

ये भी पढ़ें