स्टंप्स पर जोर से लगी गेंद, फिर भी बल्लेबाज नहीं गया 'पवेलियन', Video से समझे क्या है मामला?

स्टंप्स पर जोर से लगी गेंद, फिर भी बल्लेबाज नहीं गया 'पवेलियन', Video से समझे क्या है मामला?

न्यूजीलैंड (New Zealand vs Sri Lanka) के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद श्रीलंका की टीम अब वनडे सीरीज में अपना दमखम दिखाने को तैयार है. इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेला जा रहा है. जिसमें एक अजीबो गरीब घटना देखने को मिली और मैदान में खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में बैठे फैंस भी चौंक गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.


ऑकलैंड में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज करने चैड बोव्स और फिन एलेन आए. दोनों ने आते ही शुरुआती दो ओवर में कुछ शानदार चौके लगाए और इसके बाद तीसरे ओवर में बल्लेबाज किस्मत का धनी साबित हो गया.

तीसरे ओवर में घटी घटना 


दरअसल, श्रीलंका के लिए पारी का तीसरा ओवर कसुन रजिथा लेकर आए. कसुन की दूसरी गेंद पर बोव्स ने शानदार चौका लगाया और इसके बाद तीसरी गेंद पर तीन रन भी लिए. चौथी गेंद पर फिन एलेन स्ट्राइक पर थे और रजिथा की गेंद को वह पूरी तरह से भांप नहीं सके और बीट हो गए. इस पर गेंद सीधे स्टंप्स पर लगते हुए विकेटकीपर के पास चली गई और तेज आवाज भी आई. मगर स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद बेल्स नहीं गिरी. जिससे एलेन को बड़ा जीवनदान मिला गया और किस्मत ने उनका साथ दिया. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर : बुरा फंसे श्रेयस अय्यर, सर्जरी कराने से सता रहा है ये बड़ा डर, इंतजार में बैठा बोर्ड
WPL 2023: 2 ओवर में 2 बार थर्ड अंपायर से मुंबई इंडियंस को मिले जीवनदान, उतर गए यूपी वॉरियर्ज के चेहरे