NZ vs SL, T20I : W,W,W...6 बॉल 10 रन का रोमांच, 3 गेंद पर गिरे तीन विकेट, न्यूजीलैंड फिर भी जीता मैच, श्रीलंका के उड़े होश!

NZ vs SL, T20I : W,W,W...6 बॉल 10 रन का रोमांच, 3 गेंद पर गिरे तीन विकेट, न्यूजीलैंड फिर भी जीता मैच, श्रीलंका के उड़े होश!

श्रीलंका की टीम अपने न्यूजीलैंड (NZ vs SL, T20I) दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में हार के साथ सीरीज भी हार गई. श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने रोमांचक अंदाज में अंतिम ओवर में एक गेंद रहते जीत हासिल करते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर डाला. न्यूजीलैंड की टीम को अंतिम 6 गेंद पर 10 रन चाहिए थे. तभी पहली गेंद पर छक्का लगा लेकिन उसके बाद लगातार न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिरे. मगर न्यूजीलैंड ने हार नहीं मानी और एक गेंद रहते हुए 6 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर डाला. न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 48 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के से 88 रन की पारी टिम साइफर्ट ने खेली.

 

मेंडिस ने खेली दमदार पारी 


क्वींसटाउन के मैदान में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 48 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों से 73 रनों की बेजोड़ पारी खेली. जिससे श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 182 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक दो विकेट बेन लिस्टर ने चटकाए.

 

6 गेंद 10 रन का रोमांच 


183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए  न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 48 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के से 88 रनों की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड की टीम स्कोर के नजदीक पहुंच सकी और मैच रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा. अंतिम ओवर यानि 6 गेंदों पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी. तभी न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन ने लहिरू कुमारा की पहली गेंद पर छक्का जड़ डाला. इसके बाद चैपमैन 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि तीसरी गेंद वाइड यॉर्कर रही और रन लेने के चक्कर में जेम्स नीशम भी रन आउट हो गए. तभी ओवर की लीगल तीसरी गेंद पर डैरिल मिचेल 16 गेंद पर 15 रन बनाकर चलते बने. 3 लगातार विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड को तीन गेंद पर तीन रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर एडम मिल्ने ने एक रन बाई का चुराया. जबकि 5वीं गेंद पर रविन्द्र ने दो रन बनाकर टीम को एक गेंद रहते 4 विकेट से जीत दिला डाली.  इस तरह तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद श्रीलंका को अगले दोनों मैचों में हार से सीरीज भी गंवानी पड़ी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : 40 साल की उम्र में दिखाई चीते जैसी फुर्ती, अमित मिश्रा ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video

IPL 2023, Points Table : SRH पर जीत से टॉप पर पहुंची केएल राहुल की लखनऊ, जानें अंकतालिका का हाल