IPL 2023 : 40 साल की उम्र में दिखाई चीते जैसी फुर्ती, अमित मिश्रा ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video

IPL 2023 : 40 साल की उम्र में दिखाई चीते जैसी फुर्ती, अमित मिश्रा ने पकड़ा अद्भुत कैच, देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से खेलते हुए 40 साल के अमित मिश्रा ने दिल जीत लिया. मिश्रा ने करीब 675 दिन बाद आईपीएल में वापसी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में जहां 23 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं इसके बाद फील्डिंग करते हुए भी उन्होंने चीते जैसी फुर्ती दिखाई और अद्भुत कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं 40 साल की उम्र में आईपीएल में विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज भी बने.

18वें ओवर में लपका अद्भुत कैच 


सनराइजर्स हैदरबाद की टीम लखनऊ के एकाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 18वें ओवर में लखनऊ की तरफ से यश ठाकुर गेंदबाजी करने आए. यश ने अपने ओवर की दूसरी गेंद स्लोवर बाउंसर डाली. इस पर हैदरबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने अपर कट शॉट खेला. मगर गति नहीं होने के कारण गेंद 30 यार्ड के सर्किल को पार नहीं कर सकी. वहीं शार्ट थर्ड मैन पर खड़े अमित मिश्रा ने भागते हुए डाइव लगाकर शानदार अंदाज में कैच को लपका और काफी खुश नजर आए. उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था कि इतना कठिन प्रयास उन्होंने कैसे कर लिया. मिश्रा की इसी कैच ने लखनऊ के मैदान में महफ़िल लूट ली और उनका वीडियो जमकर वायरल भी हुआ. मिश्रा की कैच से राहुल त्रिपाठी 41 गेंदों पर 34 रन बनाकर चलते बने. जबकि हैदराबाद की टीम 121 रन ही बना सकी और लखनऊ ने 5 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को 24 गेंद पहले ही हासिल कर डाला.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023, Points Table : SRH पर जीत से टॉप पर पहुंची केएल राहुल की लखनऊ, जानें अंकतालिका का हाल

Suyash Sharma: कोच की कोरोना से मौत, पिता कैंसर से लड़ रहे, सहवाग-चहल के क्लब में खेला, अब बना कोलकाता का योद्धा