Asia Cup 2025 से पहले बैटिंग को उतरा यह भारतीय सूरमा, 167 की स्ट्राइक से बनाता है रन, 2 महीने पहले कराई थी सर्जरी
भारतीय क्रिकेट के लिए अभी आराम का समय है लेकिनि सितंबर में एशिया कप 2025 के साथ उसका सीजन शुरू होगा और इसके बाद उसे लगातार खेलना है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास शुरू किया.