Mohsin Naqvi Apologised to BCCI: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआईसे माफी मांग ली है, मगर इसके बावजूद उन्होंने भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी और मेडल लौटाने से इनकार कर दिया है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी. उनका कहना है कि जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था, मगर उन्होंने ट्रॉफी और मेडल वापस करने से इनकार कर दिया.
नकवी के इस डिमांड पर बीसीसीआई ने करारा जवाब देते हुए कहा-
जब आप उनके सामने थे, तब उन्होंने ट्रॉफी नहीं ली, आपको लगता है कि अब वह आएंगे?
भारत के खिताब जीतने के बाद क्या हुआ था?
भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता, मगर भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया, जो एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ होने के साथ पाकिस्तान के गृहमंत्री हैं और उनका रवैया भारत विरोधी रहता है.नकवी खुद के हाथों से ट्रॉफी देने की जिद पर अड़े रहे और फिर ट्रॉफी लेकर स्टेज से चले गए.
भारतीय टीम ने कैसे दिया नकवी को मुंहतोड़ जवाब?
नकवी के ट्रॉफी लेकर चले जाने के बाद भारतीय टीम ने बिल्कुल वैसे ही जश्न मनाया, जैसे ट्रॉफी के नाम मनाते. ट्रॉफी को उसी तरह उठाना और उसके साथ फोटोशूट.भारतीय टीम ने हाथ में ट्रॉफी की कल्पना करते वैसा ही जश्न मनाया, जो नकवी को एक मुंहतोड़ जवाब भी था.