टीम इंडिया के धांसू ओपनर अभिषेक शर्मा ने कुछ महीनों के भीतर ही टी20 क्रिकेट पर राज करना शुरू कर दिया है. फिलहाल ये बैटर टी20 में नंबर 1 पायदान पर है. अभिषेक शर्मा की बदौलत ही भारत एशिया कप 2025 खिताब पर कब्जा करने में कामयाब हो पाया. अभिषेक ने 7 पारी में 314 रन नबाए. अंत में उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. इस तरह भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया.
युवराज ने कैसे पलटा अभिषेक का करियर
ओकट्री के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए भारतीय ओपनर ने खुलासा कर कहा कि, युवराज सिंह ने उनकी काफी मदद की है. अभिषेक ने बताया कि, युवराज की बदौलत ही वो आज छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए मैच विनर बन पाए हैं. लॉकडाउन के दौरान, उनके घर पर हमारा कैंप था. मुझे उस दौरान कैंप की जरूरत थी. मैं काफी ज्यादा संघर्ष कर रहा था. मैं आईपीएल में भी ठीक नहीं कर पा रहा था. हमने एक साथ पहले लंच किया और फिर पाजी ने कहा कि, मैं तुम्हें स्टेट, आईपीएल या फिर देश के लिए तैयार नहीं कर रहा हूं. मैं तुझे भारत के लिए मैच जीतने के लिए तैयार कर रहा हूं. ये अगले 2-3 सालों में होगा.
युवराज भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं. लेजेंड्री ऑलराउंडर ने साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाया था.
जडेजा को मैनेजमेंट ने नहीं दी थी उपकप्तानी की खबर, स्टार ऑलराउंडर का खुलासा
अभिषेक की स्ट्राइक रेट का जवाब नहीं
युवराज की तरह अभिषेक भी एक ताकतवर स्ट्राइकर हैं जो गेंदबाजों पर अटैक करने के लिए जाने जाते हैं. युवा स्टार बैटर ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाया था. अब तक अभिषेक ने 24 टी20 मुकाबले खेले हैं और विरोधी गेंदबाज इस बैटर से काफी ज्यादा डरते हैं. अभिषेक ने कहा कि, मैं जिन्हें सालों से देखा है और उनकी तरह बनना चाहता हूं. अगर उनको मुझपर इतना ज्यादा भरोसा है तो उन्होंने मेरे भीतर कुछ देखा होगा. कैंप के बाद मुझे लगा कि मेरा रोल और बड़ा होना चाहिए. जो भी पाजी मेरे लिए कर रहे हैं, मैं उसे हासिल करूंगा.