IND vs WI: रवींद्र जडेजा को टीम मैनेजमेंट ने नहीं दी थी उपकप्‍तानी मिलने की खबर, स्‍टार ऑलराउंडर का खुलासा, कहा- मैंने देखा कि...

IND vs WI: रवींद्र जडेजा को टीम मैनेजमेंट ने नहीं दी थी उपकप्‍तानी मिलने की खबर, स्‍टार ऑलराउंडर का खुलासा, कहा- मैंने देखा कि...

Story Highlights:

वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को उपकप्‍तान नियुक्त किया गया था.

रवींद्र जडेजा को उपकप्‍तानी को लेकर टीम ऐलान के बाद पता चला.

IND vs WI:स्‍टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खुलासा किया कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज लिए जब भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हुआ तो वह टीम देखकर हैरान रह गए, क्‍योंकि उन्हें सीरीज के लिए उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी दी गई, जिसके बारे में उन्‍हें अंदाजा तक नहीं था.  टीम मैनेजमेंट ने भी उन्‍हें इस बारे में कोई  खबर तक नहीं दी थी. 

टीम ऐलान के बाद हैरान रह गए थे जडेजा

जडेजा ने बीसीसीआई.टीवी से बातचीत में कहा कि उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा. उन्होंने बस टीम की घोषणा की और मैंने देखा कि मेरे नाम के आगे उपकप्‍तान लिखा हुआ है तो मैं बहुत खुश हुआ और एक खिलाड़ी के तौर पर जब भी आप मैनेजमेंट, कप्तान और कोच की तरफ से किसी तरह का कोई भाव देखते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.आखिरकार आपको अच्छा प्रदर्शन करने और टीम के साथ अपना अनुभव साझा करने में हमेशा खुशी होती है. 

पंत के बाहर होने पर मिला मौका


जडेजा को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी नियमित उपकप्तान ऋषभ पंत के सीरीज से बाहर होने पर मिली. पंत इंग्लैंड दौरे पर पैर की अंगुली में हुए फ्रैक्चर से उबरने के लिए रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. 

इंग्‍लैंड में बनाए थे 500 से ज्‍यादा रन

जडेजा ने पिछले कुछ सालों में खासकर विदेशी पिच पर टेस्‍ट मैच में भारत के लिए बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड दौरे पर जडेजा ने पहली बार किसी सीरीज में 500 रन से ज्‍यादा रन बनाए थे. उन्‍होंने 5 मैचों में 516 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है. जडेजा ने सिर्फ बल्‍ले से ही कमाल नहीं किया, बल्कि गेंद से भी कहर बरपाया.वह 2024 की शुरुआत से अभी तक 55 विकेट ले चुके हैं.