एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का पता मिल गया, मोहसिन नकवी ने जानिए कहां ताला लगाकर इसे छिपाया ?

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का पता मिल गया, मोहसिन नकवी ने जानिए कहां ताला लगाकर इसे छिपाया ?
ट्राॅफी देने के लिए मोहसिन नकवी ने रखी शर्त

Story Highlights:

एशिया कप की ट्रॉफी पर अपडेट

मोहसिन नकवी ने ताला लगाकर ऑफिस में रखी ट्रॉफी

एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद से टीम इंडिया को अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है. एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार किया तो इसके बाद नकवी ने किसी और को बुलाकर इसे टीम इंडिया को देने के बजाए खुद के साथ ट्रॉफी ले जाना सही समझा. इसके बाद से नकवी को जहां सब ट्रॉफी चोर कह रहे हैं तो अब ये ट्रॉफी एसीसी के दुबई स्थित दफ्तर में ताला लगाकर रखी गयी है और नकवी ने किसी को नहीं देने का आदेश भी दिया है.

भारत ने क्यों नकवी के हाथ से नहीं ली ट्रॉफी ?

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के चलते एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने मैच तो खेल लेकिन किसी भी खिलाड़ी ने हैंडशेक नहीं किया. इससे पाकिस्तान परेशान था ही कि बाद मे नकवी के हाथ से इसलिए ट्रॉफी नहीं ली क्योंकि वह पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्री भी हैं. जिसके चलते भारतीय टीम पाकिस्तान सरकार के किसी मंत्री के हाथ से ना तो ट्रॉफी लेना चाहती थी और ना ही हैंडशेक करना चाहती थी.

भारत ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर हराया

वहीं एशिया कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक नहीं बल्कि तीन बार हराकर भारत ने कहीं का नहीं छोड़ा. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने लोगों के परिवार और सेना के लिए अपनी मैच फीस दान मे दे थी. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत को भी पहलगाम पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित कर दिया था. इस तरह तमाम उथल-पुथल के बीच भारत ने शान से एशिया कप जीत और पाकिस्तान को हर मोर्चे पर परास्त किया.

ये भी पढ़ें :-