Asia cup Trophy Controversy: मोहसिन नकवी ने बेशर्मी की सारे हदें की पार, कहा- भारत को ट्रॉफी चाहिए तो...

Asia cup Trophy Controversy: मोहसिन नकवी ने बेशर्मी की सारे हदें की पार, कहा- भारत को ट्रॉफी चाहिए तो...

Story Highlights:

मोहसिन नकवी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं

नकवी ने कहा कि भारत को अगर ट्रॉफी चाहिए तो वो एसीसी ऑफिस आकर लें

एशियन क्रिकेट काउंसिल के चीफ मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद पर अब सारी हदें पार कर दी हैं. भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में मात देकर जीत हासिल की थी लेकिन इसके बाद काफी विवाद हुआ. एसीसी चीफ मोहसिन नकवी चाहते थे कि वो ही भारत को ट्रॉफी दें लेकिन भारतीय खिलाड़ियों उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. इस बीच नकवी ने कहा है कि वो उस समय भी ट्रॉफी देने के लिए तैयार थे और अब भी वो ट्रॉफी देना चाहते हैं. लेकिन अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए तो उन्हें एसीसी ऑफिस आना होगा.

पोस्ट में दी जानकारी

नकवी ने कहा कि, एसीसी अध्यक्ष के तौर पर मैं उसी दिन ट्रॉफी देने के लिए तैयार था. मैं अभी भी तैयार हूं. अगर उन्हें चाहिए तो आपका स्वागत है एसीसी ऑफिस में. आप यहां आओ और ट्रॉफी लेकर जाओ. मैं यहां ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं कुछ भी गलत नहीं किया और मैंने जो भी किया है उसके लिए मैं बीसीसीआई से कभी माफी नहीं मांगूंगा.

फाइनल में नकवी का ड्रामा

एशिया कप फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ट्रॉफी उठाने के लिए तैयार थी लेकिन नकवी न तो स्टेज से हट रहे थे और न ही किसी और को ट्रॉफी देने दे रहे थे. नकवी का साफ कहना था कि वो किसी भी हाल में स्टेज से नहीं हटेंगे और न ही किसी और ट्रॉफी देने देंगे.

बता दें कि एसीसी मीटिंग के दौरान भी मोहसिन नकवी से बीसीसीआई ऑफिशियल्स ने भारत को बधाई देने के लिए कहा. लेकिन नकवी ने बधाई नहीं दी.