Asia Cup के बाद ICC का कड़ा फैसला, तू-तू मैं-मैं करना हारिस रऊफ को पड़ा भारी, लगा बैन, सूर्यकुमार और बुमराह को भी मिली सजा

Asia Cup के बाद ICC का कड़ा फैसला, तू-तू मैं-मैं करना हारिस रऊफ को पड़ा भारी, लगा बैन, सूर्यकुमार और बुमराह को भी मिली सजा
अभिषेक शर्मा से बहस करते हारिस रऊफ

Story Highlights:

भारत- पाकिस्तान फाइनल के बाद हारिस रऊफ को अब सजा मिली है

रऊफ को ये सजा भारतीय खिलाड़ियों से बहस करने के चलते मिली

कांबली का रिकॉर्ड चकनाचूर, भारतीय क्रिकेट को मिला नया सितारा

हारिस रऊफ पर सबसे भारी पड़ी सजा

पाकिस्तान के स्टार पेसर हारिस रऊफ को आईसीसी ने दो मैचों से सस्पेंड कर दिया है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे मैच (4 और 6 नवंबर 2025) को मिस करेंगे. यह सजा उन्हें एक ग्रुप स्टेज के भारत-पाकिस्तान मैच (14 सितंबर) में और दूसरा फाइनल (28 सितंबर) में भारतीय खिलाड़ियों से बहस करने के लिए मिली है.

इन दोनों मौकों पर रऊफ को दो-दो डिमेरिट पॉइंट्स मिले और मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, 24 महीनों में चार डिमेरिट पॉइंट्स होने पर दो सस्पेंशन पॉइंट्स बनते हैं, जिसकी वजह से यह बैन जरूरी हो गया. रऊफ ने फैंस की तरफ प्लेन क्रैश जैसा इशारा किया था, जो विवाद का बड़ा कारण बना. पाकिस्तान टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि रऊफ उनकी तेज गेंदबाजी की रीढ़ हैं.

पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान को चेतावनी

इसी तरह, पाकिस्तान के बल्लेबाज साहिबजादा फरहान को भी 14 सितंबर के मैच में आईसीसी कोड के आर्टिकल 2.21 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया. यह आर्टिकल खेल की बदनामी वाली हरकतों से जुड़ा है. उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला और आधिकारिक चेतावनी दी गई. फरहान ने अपना अर्धशतक पूरा करने पर गन जैसा इशारा किया था.

अर्शदीप सिंह बचे, कोई सजा नहीं

21 सितंबर के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत पर अर्शदीप सिंह पर आर्टिकल 2.6 (अश्लील या अपमानजनक इशारा) का केस चला. लेकिन आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने उन्हें नॉट गिल्टी पाया. कोई सजा नहीं लगी, जो भारतीय टीम के लिए राहत की बात है.

21 साल के इस ऑलराउंडर ने डेब्यू करते ही लगाई 3 POTM की हैट्रिक, गुजरात की हार