रणजी ट्रॉफी में धमाका, 21 साल के इस ऑलराउंडर ने डेब्यू करते ही लगाई 3 POTM की हैट्रिक, गुजरात को मिली मात

रणजी ट्रॉफी में धमाका, 21 साल के इस ऑलराउंडर ने डेब्यू करते ही लगाई 3 POTM की हैट्रिक, गुजरात को मिली मात
रणजी में पार्थ वत्स

Story Highlights:

पार्थ वत्स ने हरियाणा को जीत दिला दी

हरियाणा ने 4 विकेट से जीत हासिल की

SRH की टीम लेने जा रही है अहम फैसला, 23 करोड़ वाले को करेगी रिलीज

हरियाणा के गिर चुके थे 6 विकेट

विकेटकीपर यशवर्धन (नाबाद 14) और वत्स (नाबाद 13) ने हालांकि टीम का स्कोर छह विकेट पर 62 रन तक पहुंचाकर हरियाणा को जीत और छह अंक दिला दिए. बाएं हाथ के स्पिनरों विशाल जायसवाल (23 रन पर तीन विकेट) और सिद्धार्थ देसाई (25 रन पर दो विकेट) ने मिलकर पांच विकेट चटकाए. गुजरात ने इससे पहले दिन की शुरुआत दूसरी पारी में आठ विकेट पर 113 रन से की और टीम 137 रन पर आउट हो गई.

पिछले तीन मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द मैच बने पार्थ

हरियाणा की ओर से ऑफ स्पिनर निखिल कश्यप ने 59 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि शांडिल्य और सिंधू और वत्स को दो-दो विकेट मिले.

पार्थ वत्स का ये पहला रणजी सीजन है और डेब्यू करते ही इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से धमाका कर दिया है. पार्थ के पिछले तीन रणजी मैचों के प्रदर्शन की बात करें तो गुजरात के खिलाफ उन्होंने 48 और 14 रन ठोके जबकि 3 विकेट लिए. वहीं त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 21 रन बनाए थे और 8 विकेट लिए थे. इसके अलावा रेलवेज के खिलाफ इस ऑलराउंडर ने 52 और 110 रन की पारी खेली थी.