434 रन भी कम पड़े, स्मृति मांधना को मिला बड़ा झटका
हेनरिक क्लासेन होंगे रिलीज?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम रिटेंशन डेडलाइन से पहले हेनरिक क्लासेन को रिलीज कर सकती है. ये 15 नवंबर को हो सकता है. कहा ये भी जा रहा है कि, दिसंबर में नीलामी का आयोजन होगा और क्लासेन इसमें हिस्सा ले सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए झटका
बता दें कि क्लासेन को टी20 इंटरनेशनल में सबसे तगड़े बैटर्स में गिना जाता है. फिलहाल वो दुनिया के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में हैं. साल 2016 चैंपियंस ने 23 करोड़ में इस खिलाड़ी को लिया था. क्लासेन फिलहाल आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. वहीं वो रिटेंशन के भी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उन्हें इसलिए भी रिलीज कर रही है जिससे पर्स को नीलामी के दौरान और ज्यादा बढ़ाया जा सके. लेकिन यहां ये भी हो सकता है कि नीलामी में फिर से फ्रेंचाइज क्लासेन को खरीद सकती है. हालांकि यहां फ्रेंचाइज को अलग अलग फ्रेंचाइज से लड़ना होगा.

