434 रन भी कम पड़े, स्मृति मांधना को मिला बड़ा झटका, इस विदेशी खिलाड़ी ने ले ली जगह

434 रन भी कम पड़े, स्मृति मांधना को मिला बड़ा झटका, इस विदेशी खिलाड़ी ने ले ली जगह
आईसीसी ट्रॉफी के साथ स्मृति मांधना

Story Highlights:

स्मृति मांधना को बड़ा झटका लगा है

मांधना वनडे रैंकिंग्स में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है

साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवॉर्ट ने भारत की स्मृति मांधना को आईसीसी वनडे रैंकिंग्स से हटा दिया है. मांधना ने साल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया. वूलवॉर्ट ने टूर्नामेंट में 571 रन ठोके जो किसी बैटर के जरिए सबसे ज्यादा थे. इसका नतीजा ये रहा कि उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में दो पायदान की छलांग लगाई है. वूलवॉर्ट के अब 814 रेटिंग पाइंट्स हो चुके हैं. ये उनका करियर बेस्ट रेटिंग पाइंट है.

स्मृति मांधना- भारत- 9 मैच- 434 रन- 54.25 की औसत

दूसरे नंबर पर पहुंची मांधना

मांधना 811 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गईं, भले ही उन्होंने सबसे ज्यादा रन (434 रन, औसत 54.25) में दूसरा स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर 714 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत की हीरो जेमिमा रॉड्रिग्स ने 9 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर 10वां स्थान हासिल किया.

ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज एलिस पेरी, जो टूर्नामेंट में ज्यादातर बल्लेबाज के तौर पर खेलीं, तीन पायदान ऊपर चढ़कर सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त सातवें स्थान पर पहुंच गईं. टॉप 10 के बाकी खिलाड़ी अपनी जगह पर बने रहे. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर चार पायदान ऊपर चढ़कर 14वें नंबर पर पहुंचीं, जबकि फाइनल में शतक बनाने वाली फीबी लिचफील्ड 13 जगह की छलांग लगाकर 13वें स्थान पर आ गईं.

अश्विन बिग बैश लीग 2025-26 से बाहर, इस वजह से सिडनी थंडर के लिए नहीं खेल पाएंगे