रविचंद्रन अश्विन बिग बैश लीग 2025-26 (बीबीएल) से बाहर हो गए. वे सिडनी थंडर की तरफ से इस लीग में नहीं खेल पाएंगे. आर अश्विन को घुटने की सर्जरी के चलते इस लीग से बाहर होना पड़ा. अश्विन ने बताया कि वह मौका चूकने से निराश हैं. हालांकि थंडर ने कहा कि वह उनके साथ मिलकर काम कर रही है और शेड्यूल बना रही है. अगर अश्विन खेलते तो इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय कैप्ड खिलाड़ी बनते.
अश्विन ने कुछ महीनों पहले आईपीएल से रिटायरमेंट ले लिया था. इसके चलते वह विदेशी टी20 लीग्स में खेलने के हकदार बन गए थे. वे यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में भी खेलने वाले थे. मगर इस लीग की ऑक्शन में वे अनसॉल्ड रहे थे. इसके बाद अश्विन ने थंडर के लिए पूरा सीजन खेलने का फैसला किया था.
अश्विन ने बीबीएल से बाहर होने पर क्या कहा
थंडर की ओर से जारी बयान में अश्विन के हवाले से लिखा गया है, 'मैं बीबीएल के 15वें सीजन में नहीं खेलने से निराश हूं. मेरा फोकस अब रिकवरी और मजबूती से वापसी पर है. मैं थंडर परिवार और फैंस का आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए काफी गर्मजोशी दिखाई. ट्रेंट (कॉपलैंड, थंडर के जनरल मैनेजर) और पूरे मैनेजमेंट ने मुझे पहली बातचीत से ही क्लब का हिस्सा बना लिया. अगर रिहैब और ट्रेवल प्लान सही रहा तो मैं सीजन के आखिरी पड़ाव के दौरान टीम के साथ रहूंगा और फैंस से मिलूंगा. थंडर की दोनों टीमों को सफल साल के लिए शुभकामनाएं.'
वहीं कॉपलैंड ने कह, 'सिडनी थंडर में हर कोई एश की घुटने की सर्जरी से दुखी है. इससे उसे बीबीएल 15 से बाहर होना पड़ा. हम रिकवरी के लिए शुभकामनाएं देते हैं. पहली बार जब हमने एश से बात की थी तब से उनका इस टीम के प्रति कमिटमेंट साफ था.'

