भारत में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, खासकर बल्लेबाज. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में कई बल्लेबाज रन बटोर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा विदर्भ के यश राठौड़ की हो रही है. कोयंबटूर में तमिलनाडु के खिलाफ मैच में उन्होंने 133 रन ठोके और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत रखने वालों की लिस्ट में विनोद कांबली को पीछे छोड़ दिया.
इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत
इस सीजन यश ने आठ पारियों में 610 रन ठोक डाले जहां उनकी औसत 101.67 की है. ऐसे में अभी भी सीजन चल रहा है और उम्मीद की जा रही है कि ये बैटर आने वाले समय में और रन बनाएगा. कांबली ने 129 मैचों में 9965 रन बनाकर 59.67 का औसत रखा था, लेकिन यश ने उन्हें पछाड़ दिया.
फर्स्ट क्लास में टॉप भारतीयों में शामिल
अब यश उन चार भारतीयों में से एक हैं जिनका फर्स्ट क्लास औसत 60 से ऊपर है. महज 25 साल की उम्र में वे तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं. भारतीय टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करते हैं, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन बैकअप हैं. यश की नजर सीनियर टीम पर है और वो लगातार मेहनत कर रहे हैं.

