Suyash Sharma IPL 2023: आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा (Suyash Sharma) छा गए. उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए और केकेआर को 81 रन से जीत दिलाई. सुयश शर्मा ने इसी मुकाबले से डेब्यू किया और इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आकर दिनेश कार्तिक, अनुज रावत व कर्ण शर्मा के विकेट लिए. 19 साल का यह युवा खिलाड़ी दिल्ली के भजनपुरा का रहने वाला है. वे इससे पहले कभी सीनियर लेवल पर नहीं खेले थे. सुयश ने डीडीसीए चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट में सात विकेट लिए थे और इस तरह उसे दिल्ली अंडर-25 टीम में मौका मिला. लेकिन सुयश को लाल गेंद के टूर्नामेंट सीके नायडू ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया. ऐसे में जब इस गेंदबाज ने अपनी फिरकी से आरसीबी के बल्लेबाजों को नचाया तो सब हैरान रह गए कि यह हीरा कौन है जिसकी चमक से अभी तक सब बेखबर थे.
सुयश लॉअर मिडिल ऑर्डर परिवार से आते हैं. लेकिन जबरदस्त प्रतिभा होने के बाद भी उन्हें दिल्ली क्रिकेट के सिस्टम से कोई मदद नहीं मिली. वे सपोर्ट के लिए तरसते रहे. साथ ही कैंसर से लड़ रहे पिता की सेहत की चिंता भी उन्हें सताती रही. दिल्ली के माने हुए कोच रणधीर सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'सुयश की यात्रा आसान नहीं रही है. वह दिल्ली के पूर्व स्पिनर सुरेश बत्रा का चेला रहा है और उनके क्लब के लिए खेला करता था. हमने कोविड-19 के चलते सुरेशजी को खो दिया और उसके बाद वह मेरे पास आया क्योंकि उसे मैच प्रैक्टिस चाहिए थी. मैंने उसे डीडीसीए लीग में मद्रास क्लब में खेलने का मौका दिया.'
चहल-सहवाग के क्लब में खेले सुयश
मद्रास क्लब दिल्ली का जाना-माना क्लब है. वीरेंद्र सहवाग और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े नाम इस क्लब के साथ रहे हैं. रणधीर सिंह ने कहा, 'हमारे क्लब में कुछ तो बात है. अभी तक पांच स्पिनर आईपीएल खेल चुके हैं. पवन नेगी, प्रदीप साहू, तेजस बरोका, चहल औऱ अब सुयश. पिछले साल डीडीसीए लीग के दौरान उसकी तेज गुगलियों ने सबका ध्यान खींचा था और उसे काफी विकेट मिले थे.'
मुंबई इंडियंस के मैनेजर ने कराया पिता का इलाज
सुयश के लिए पिछला एक साल काफी मुश्किल रहा है. परिवार आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं है. रणधीर के अनुसार, 'उसके पिता को कैंसर हुआ. लेकिन मुझे लगता है कि वह हमेशा दिल्ली के पूर्व स्पिनर और मुंबई इंडियंस के वर्तमान मैनेजर (टेलेंट स्काउट) राहुल संघवी का आभारी रहेगा जिन्होंने उनके पिता के इलाज में काफी बड़ी भूमिका निभाई. मैंने उससे कहा था कि अगर कोई मदद चाहिए होगी तब हम एम्स जा सकते हैं लेकिन राहुल की वजह से उसके पिता का मुंबई में उपचार हुआ. उसने मुंबई इंडियंस के लिए ट्रायल भी दिया था.'
ये भी पढ़ें
KKR के ड्रेसिंग रूम में इस चीज से घबराए रिंकू सिंह, फिर शाहरुख खान ने बढ़ाया हौसला और बना माहौल, देखें Video
BANvsIRE: बांग्लादेश ने आयरलैंड को इकलौते टेस्ट में दी शिकस्त, 176 रन ठोककर 35 साल का दिग्गज बना मैच का हीरो
IPL 2023 : RCB की टीम से जुड़े दो नए खिलाड़ी, पहला साउथ अफ्रीका का घातक गेंदबाज तो दूसरा है भारतीय जांबाज