KKR के ड्रेसिंग रूम में इस चीज से घबराए रिंकू सिंह, फिर शाहरुख खान ने बढ़ाया हौसला और बना माहौल, देखें Video

KKR के ड्रेसिंग रूम में इस चीज से घबराए रिंकू सिंह, फिर शाहरुख खान ने बढ़ाया हौसला और बना माहौल, देखें Video

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) के अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डेंस स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs RCB) ने रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर को बुरी तरह हराया. 81 रनों की जीत के बाद केकेआर के ड्रेसिंग रूम में काफी इलेक्ट्रिक माहौल था. लेकिन मैच में 33 गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके से 46 रनों की पारी खेलने वाले रिंकू सिंह ड्रेसिंग रूम में कोच अभिषेक नायर के दिए एक टास्क से काफी घबरा गए. जिस पर टीम के सह-मालिक शाहरुख खान ने ड्रेसिंग रूम में रिंकू का हौसला बढाया और फिर सभी खिलाड़ियों ने 16वें सीजन में मिलने वाली जीत का जश्न मनाया. यही वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.

गाना गाने से घबरा गए रिंकू 


दरअसल, आरसीबी को एक तरफा अंदाज में हराने के बाद कोलकाता के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था. टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह से एक काम करने को कहा लेकिन वह इससे काफी घबरा रहे थे. कोलकता की टीम ने एक थीम सॉन्ग बनाया है. जिसको गाने के लिए कोच नायर ने रिंकू सिंह को पकड़ा. मगर वह आनाकानी करने लगे और कहने लगे कि ये तो इंग्लिश में है और मुश्किल होगी. इसी बीच टीम के साथ शाहरुख खान भी मौजूद थे और उन्होंने रिंकू का हौसला बढाया. अब शाहरुख को भला रिंकू कैसे मना कर सकते थे और उन्होंने टीम के साथ मिलकर सबसे आगे रहते हुए थीम सॉन्ग गाया और फिर सभी जश्न मनाने लगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : KKR की जीत के बाद 'झूमे पठान'...शाहरुख खान संग विराट कोहली ने किया डांस, देखें Video

KKR vs RCB : नरेन, सुयश व चक्रवर्ती के 'स्पिन चक्रव्यहू' का कहर, 9 विकेट लेकर रचा इतिहास, 16 साल में पहली बार हुआ ऐसा