न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को दूसरे टेस्ट में पारी और 58 रन से हरा दिया. टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर के तीन-तीन विकेटों के चलते मेहमान टीम फॉलो ऑन खेलते हुए 358 रन पर सिमट गई. इससे न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट की सीरीज में श्रीलंका का 2-0 से सफाया कर दिया. दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए और धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) 98 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे लेकिन फिर भी टीम न्यूजीलैंड की पहली पारी के स्कोर के पार नहीं जा सकी. कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए केन विलियमसन (215) और हेनरी निकल्स (200) की दमदार पारियों के बूते चार विकेट पर 580 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इसके जवाब में श्रीलंका पहली पारी में 164 रन पर निपट गई थी.
वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल की शुरुआत श्रीलंका ने दो विकेट पर 113 रन के साथ की. लेकिन दिन के पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस अपने कल के 50 रन के स्कोर में बिना कोई इजाफा किए आउट हो गए. मैट हेनरी की गेंद पर वे विलियमसन के हाथों लपके गए. पिछले मैच के शतकवीर और सीनियर बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज भी दो रन ही बना सके और टिकनर की गेंद पर आउट हुए. 116 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद दिनेश चांडीमल (62) और डिसिल्वा ने पांचवें विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की. दोनों टीम का स्कोर 250 के करीब ले गए. इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.
डिसिल्वा 10वें शतक से चूके
टिकनर ने ही इस खतरनाक होती जोड़ी को तोड़ा. उन्होंने चांडीमल को डग ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया. चांडीमल ने आउट होने से पहले 92 गेंद खेली और आठ चौके लगाए. इसके बाद भी श्रीलंका ने समर्पण नहीं किया. विकेटकीपर निशान मदुश्का (39) ने डिसिल्वा के साथ मिलकर टीम को 300 के पार पहुंचा दिया. दोनों ने छठे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. 318 के कुल स्कोर पर ये दोनों ही आउट हो गए जिससे श्रीलंका की पारी की हार टालने की उम्मीदों को तगड़ा आघात लगा. मदुश्का को टिकनर तो डिसिल्वा को माइकल ब्रेसवेल ने आउट किया. डिसिल्वा दो रन से 10वां शतक पूरा करने से चूक गए.
पुछल्ले बल्लेबाजों ने लगाया पूरा जोर
इसके बाद श्रीलंका के निचले क्रम ने हार को पांचवें दिन तक मुल्तवी करने की पुरजोर कोशिश की. कसुन रजीता ने 110 गेंद खेलकर 20, प्रबाथ जयसूर्या ने 45 गेंद में दो, लाहिरु कुमारा ने 45 गेंद में सात और आखिरी बल्लेबाज असिता फर्नान्डो ने 15 गेंद खेली लेकिन कीवी गेंदबाजों ने चौथे दिन ही मैच खत्म कर दिया. न्यूजीलैंड की ओर से जिन भी बॉलर्स ने बॉलिंग की उन सबको विकेट मिला.
ये भी पढ़ें
MLC 2023: अमेरिका में IPL फ्रेंचाइज की एंट्री, 4 टीमों से जोड़ा कनेक्शन, जानिए पूरी डिटेल
WPL 2023 से बाहर हुई खिलाड़ी ने अदाणी की गुजरात जायंट्स को घेरा, फिटनेस के मसले पर लगाए आरोप
IPL 2023: किसने कहा यह धोनी का आखिरी आईपीएल है? CSK के धाकड़ खिलाड़ी का माही के संन्यास पर बड़ा सवाल