गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में जिसे 2.4 करोड़ में खरीदा, उसे लेकर आई बुरी खबर, T20 लीग से बाहर होने का मंडराया खतरा

गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 मेगा ऑक्‍शन में जिसे 2.4 करोड़ में खरीदा, उसे लेकर आई बुरी खबर, T20 लीग से बाहर होने का मंडराया खतरा
तिलक वर्मा और गेराल्‍ड

Highlights:

गुजरात टाइटंस ने गेराल्‍ड कोएट्जी को 2.4 करोड़ में खरीदा था.

कोएट्जी श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्‍ट में चोटिल हो गए हैं

उनकी चोट को ठीक होने में करीब छह सप्‍ताह का वक्‍त लगेगा.

गुजरात टाइटंस ने बीते दिनों आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन में जिस तेज गेंदबाज को 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. उसे लेकर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बुरी खबर दी है. गुजरात ने ऑक्‍शन में गेराल्‍ड कोएट्जी को खरीदा था, मगर अब कमर में चोट लगने के कारण वो लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए थे. 24 साल को कोएट्जी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट और पाकिस्‍तान के ऑल फॉर्मेट दौरे से बाहर हो गए हैं, जो 10 दिसंबर से सात जनवरी के बीच होना है. कोएट्जी को पहले टेस्‍ट के दौरान चोट लगी थी. मैच के चौथे दिन गेंदबाजी के वक्‍त चोटिल हुए थे. जिसके बाद उनका स्कैन कराया गया. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने पुष्टि की है कि स्कैन में उनके दाहिने कमर की मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला है. 

सीएसए के अनुसार कोएट्जी को ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है. इस वजह से वो SA20 लीग के शुरुआती मैच से भी बाहर हो सकते हैं, जो 9 जनवरी 2025 से शुरू होगी.  जोबर्ग सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैं और उनका पहला मैच 11 जनवरी को MI केपटाउन के खिलाफ होना है. कोएट्जी के टीम से बाहर होने के बाद श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है, जो पांच दिसंबर से गेकेबरहा में शुरू होगा.  क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा- 

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी कमर की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सभी फॉर्मेट के दौरे से बाहर हो गए हैं. 24 साल के गेंदबाज को शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन गेंदबाजी करते समय असहज अनुभव हुआ था. स्कैन के रिजल्‍ट में दाहिनी कमर की मांसपेशियों में खिंचाव का पता चला. उन्‍हें ठीक होने में चार से छह सप्ताह का समय लग सकता है. अनकैप्ड डीपी वर्ल्ड लायंस के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को टीम में शामिल किया गया है. 

 

पहले टेस्‍ट में कोएट्जी ने चार विकेट लिए थे. साउथ अफ्रीका ने 233 रन से ये मुकाबला जीतकर वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी मजबूत दावेदारी भी ठोक दी. ऑस्‍ट्रेलिया  को एक स्‍थान नीचे धकेलकर साउथ अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे स्‍थान पर है. 

दूसरे टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका टीम:

टेंबा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, क्वेना मफाका, टोनी डी जॉर्जी, मार्को जानसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेलटन और काइल वेरेन.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Video : यशस्वी जायसवाल ने लगाए दो चौके तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने सिर पर मारी बॉल और दिखाई आंखे, एडिलेड टेस्ट से पहले क्या टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन?

IND vs AUS : रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर उतरते ही निकले फ्लॉप, पिंक बॉल मैच में जीत के बाद कहा - थोड़ा अनलकी रहे कि...

IND vs AUS : हर्षित राणा के कहर और शुभमन गिल के धमाके से 'पिंक बॉल' मैच जीती टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली छह विकेट से मात