टी20 मैच में 20 रनों के भीतर गिरे सभी 10 विकेट, भारतीय गेंदबाज ने 16 साल की उम्र में हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर रचा इतिहास

टी20 मैच में 20 रनों के भीतर गिरे सभी 10 विकेट, भारतीय गेंदबाज ने 16 साल की उम्र में हैट्रिक समेत 6 विकेट लेकर रचा इतिहास
तेज गेंदबाज आनंदी ताग

Highlights:

16 साल की तेज गेंदबाज आनंदी तागड़े ने हैट्रिक समेत 8 रन पर लिए छह विकेट

सिक्किम ने 20 रन के भीतर गंवाए अपने 10 विकेट

वुमेंस अंडर 19 टी20 ट्रॉफी में खेले गए एक मैच में 16 साल की गेंदबाज ने कोहराम मचा दिया. 16 साल की तेज गेंदबाज आनंदी तागड़े की खौफनाक गेंदबाजी के आगे 10 बल्‍लेबाज 20 रनों के भीतर पवेलियन लौट गए. आनंदी ने हैट्रिक समेत छह विकेट लेकर इतिहास रच दिया. टी20 में ऐसा हाहाकारी मैच रांची में मध्‍यप्रदेश और सिक्किम के बीच खेला गया. जहां मध्‍य प्रदेश ने 152 रन से बड़ी जीत हासिल की. मध्‍य प्रदेश ने सिक्किम को 184 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में सिक्किम 31 रन पर ऑलआउट हो गई. 


पहले बैटिंग करने उतरी मध्‍य प्रदेश ने श्रेया दीक्षित और वैष्णवी व्यास की तूफानी फिफ्टी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट पर 183 रन बनाए. श्रेया ने 54 गेंदों पर 90 रन बनाए. जबकि वैष्‍णवी ने 52 गेंदों में 58 रन बनाए. 

सिक्किम पर टूटा आनंदी का कहर

184 रन के जवाब में उतरी सिक्किम की टीम पर आनंदी का कहर टूटा. सिक्किम को काफी धीमी शुरुआत मिली. सलोनी और आकृति को स्‍ट्राइक रोटेट करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. पावरप्ले में सिर्फ एक बाउंड्री लगी. ओपनिंग पार्टनरशिप को पांचवें ओवर में आनंदी ने तोड़ा.ओवर की चौथी गेंद पर आकृति एलबीडबल्‍यू आउट हुई.आकृति के रूप में सिक्किम को 11 रन के स्‍कोर पर पहला झटका लगा था और फिर 11 से 31 रन तक पहुंचते-पहुंचते पूरी टीम ही आउट हो गई.

आनंदी ने 4 ओवर में 8 रन देकर छह विकेट लिए. उन्‍होंने 5वें ओवर में हैट्रिक ली. 5वें ओवर की चौथी गेंद पर आकृति, पांचवीं गेंद पर सनिका और ओवर की आखिरी गेंद पर रबिका का शिकार किया. 

कौन हैं आनंदी तागड़े? 

आनंदी 2017 में पहली बार चर्चा में आई थीं, जब उन्‍होंने महज नौ साल की उम्र में इंदौर अंडर 19 टीम में जगह बनाई. इसके बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आनंदी उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक थीं, जिन्‍हें MPCA हेड कोच चंद्रकांत पंडित से ट्रेनिंग लेने के लिए हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए चुना गया था. इस साल जून में भी ऑल इंडिया वुमेंस सेलेक्‍शन कमिटी ने आनंदी का चयन अंडर 19 भारतीय हाई परफॉर्मेंस कैंप के लिए चुना था.