जो रूट के बाद हैरी ब्रूक ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोहरा शतक ठोक दिया है. उन्होंने 245 गेंदों में अपने 200 रन पूरे किए. ब्रूक से कुछ देर पहले रूट ने अपने टेस्ट करियर का छठा दोहरा शतक लगाया था. मुल्तान में ब्रूक ने अपने करियर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया है. ये उनके करियर का सबसे बड़ा फर्स्ट क्लास स्कोर है. साथ ही उनके टेस्ट करियर का दोहरा शतक भी है. रूट और ब्रूक ने दोहरे शतक ने कई बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त करते हुए एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
रूट और ब्रूक का बड़ा कमाल
मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में रूट और ब्रूक के बीच 400 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप हो गई है. इससे पहले इंग्लैंड के लिए 400 रन की पार्टनरशिप साल 1957 में पीटर मे और गॉडफ्रे इवांस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बर्मिंघम में की थी.
रूट और ब्रूक की कमाल की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहले सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर 658 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का ये सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले साल 2022 में इंग्लैंड ने रावलपिंडी में 657 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 102 रन की बढ़त भी बना ली है. पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे, जहां अब्दुल शफीक, कप्तान शान मसूद और सलमान आगा ने सेंचुरी लगाई थी.